बिहारअपराधघटना

मछली मारने के दौरान बच्चों को पोखर से मिले 4 बम; इलाके में दहशत

मछली मारने के दौरान बच्चों को पोखर से मिले 4 बम; इलाके में दहशत।

 

 

मोतिहारी:–बिहार

 

 

 

बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां मछली मारने के दौरान एक बच्चे के पोखर से 4 बम मिले हैं। इतना ही नहीं बच्चों के खेलने के दौरान बम फट भी गया। हालांकि, गनीमत रही की इसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

दरअसल, जिले के रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के पंटोका पंचायत में पोखर में मछली मारने के दौरान बच्चों को चार बम मिले। बच्चों के खेलने के दौरान बम फट गया। गनीमत रही की इस घटना में किसी तरह की हताहत की सुचना नहीं है। वहीं, बम मिलने वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर एसएसबी 47 बटालियन की कंपनी रहती है। विगत दिनों बम मिलने की जगह से 6 किलोमीटर की दूरी पर भेलाही में भीषण डकैती की घटना भी हुई थी।

 

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। यह मामला हरैया थाना क्षेत्र के पनटोका पंचायत के परतीया टोला गांव का है। यहां गांव के बच्चे पोखर में मछली मार रहे थे. इस दौरान चार की संख्या में हाथ से बना हुआ बम मिला, जिसको बच्चे लेकर खेलने लगे। बम से बच्चे के खेलते समय वह ब्लास्ट कर गया। बम फटने से किसी की दुर्घटना होने की सूचना नहीं है। इसकी सूचना मिलते ही हरैया ओपी पुलिस और एसएसबी के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। इलाके की नाकेबंदी कर मामले की जांच में जुट गए।

 

इस मामले को लेकर ओपी थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ चौकीदार को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। वहीं, ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया कि बच्चे पोखर में मछली मारने गए थे. इस दौरान बच्चों को बम मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}