18 दिसंबर को राष्ट्रीय परशुराम सेना एवं समस्त सर्व ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में नीमच में महारैली एवं ब्राह्मण महाकुंभ
=========================
मंदसौर।राष्ट्रीय परशुराम सेना एवं समस्त सर्व ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में नीमच में आगामी 18 दिसंबर 2022 रविवार को प्रातः 11 बजे दशहरा मैदान नीमच में महारैली एवं जनसभा ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय परशुराम सेना के श्री सुनील शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को 11 बजे विशाल वाहन रैली के आयोजन के साथ ही महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय परशुराम सेना परिवार किसी भी धर्म जाति या समाज के विरोध में नहीं है यह केवल उनके पक्ष में है जो वास्तविक में गरीब हैं एवं सरकार से वास्तविक रूप से वंचित हैं जिनके लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किया जाए स्वर्ण आयोग का गठन किया जावे शास्त्र विद्या के लिए गुरुकुल उपलब्ध कराया जाए मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक ओं का ग्रेड उन्नीस सौ से बढ़ाकर 24 सौ किया जाए समस्त भत्ता बढ़ाया जावे। भारत में गौ हत्या निषेध कानून बने ब्राह्मण पुजारी प्रोटेक्शन एक्ट लागू की जाए एससी एसटी सामान्य पिछड़ा वर्गों के हितों की रक्षा करें वह कानूनी सहायता प्रदान करें प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग के पदों में 5100 पदों पर न्याय संगत रोस्टर के साथ भर्ती की जावे व माध्यमिक हिंदी सामान्य विज्ञान के विषय में पदों में वृद्धि अतिथि शिक्षकों को रोजगार सहायकों वह कोर्णाक आल में सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त किया जावे कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सरकार सुनिश्चित कर उनकी भूमि शीघ्र वापस दिलाई जावे आदि विषयों को लेकर महारैली एम जनसभा ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सकल समाज जन ब्राह्मण जन महासम्मेलन में पधार कर सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।