
कोट ने कई वरीय अधिकारियों को शोकोज किया
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
पी
किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने एक अहम बैठक में अनुपस्थित रहे कई वरीय अधिकारियों को शोकोज किया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल अधिकारी जे. जे. बी , उत्पाद अधीक्षक,परीविक्षा पदाधिकारी, महिला थाना थानाप्रभारी, थानाध्यक्ष दाउदनगर और बारुण, को आज़ की बेठक में अनुपस्थित रहने को गम्भीरता से लेते हुए प्रधान दंडाधिकारी ने शोकोज कर 01/12/22 को संदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण परिषद में समर्पित करने का आदेश दिया है, सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है कि डाक्टरों की गवाही समय पर सुनिश्चित करवाये, उपस्थित थानाप्रभारीयो से कहा गया है कि आरोप पत्र और कांड दैनिकी समय पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें अन्यथा मजबुरन वेतन में कटौती किया जाएगा,आज किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के एक टीम ने मंडल कारा औरंगाबाद भ्रमण किया और 12 बच्चों का किशोर चिन्हित किया जिनका आवेदन विभिन्न न्यायालय में विचारण में है मंडल कारा के कर्मियों को आवश्यक निर्देश किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के सदस्य अरूण कुमार सिंह और महिला सदस्य संजू कुमारी ने दिया,