Uncategorizedरतलाम
नगर के इंडियन फिजिकल एकेडमी द्वारा शाल माला एवं मेडल पहना कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया
*मंदसौर से वाघा पंजाब तक दौड़ चुके और वाघा पंजाब से कन्याकुमारी तक हाथों में देश की आन बान शान तिरंगे को लेकर दौड़ने वाले विष्णु खारोल ने आज किया नगर के सभी पत्रकारों का सम्मान* *आलोट*,,आज नगर के इंडियन फिजिकल एकेडमी के संचालक विष्णु खारोल आलोट के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर एवं आसपास के समस्त पत्रकार का सम्मान साल एवं माला और मेडल पहनाकर किया गया जिसमें इंडियन फिजिकल एकैडमी के युवाओं की काफी भूमिका रही इंडियन फिजिकल अकैडमी के द्वारा आलोट नगर में युवाओं के उत्साह के लिए मैराथन दौड़ और आर्मी रैली भर्ती को लेकर 300 किलोमीटर की दौड़ एवं अनेक जिलों व तहसीलों में टैलेंट सर्च दौड़ के माध्यम से युवाओं में जज्बा कायम रखने हेतु दौड़ो का आयोजन करवाया एवं विगत माह में हुई अग्निवीर आर्मी रैली भर्ती में इंडियन फिजिकल एकैडमी के युवाओं के द्वारा फिजिकल मेडिकल निकाला गया जिसमें से 101% रिजल्ट निकलवाकर दीया इंडियन फिजिकल एकैडमी के द्वारा युवाओं को आगे लाने के लिए गांव गांव जाकर प्रेरित किया जा रहा है खारोल ने कहा है कि अगर मुझे आलोट में बेहतर ग्राउंड मिल जाए तो मैं आने वाले समय में देश सेवा के लिए अनेकों युवाओं को सेना में भेज सकता हूं मुझे आलोट के सभी प्रशासनिक अधिकारी से बहुत उम्मीद है कि मुझे जल्द ही बेहतर ग्राउंड मिल जाएगा और आगे भी मेरा सिलसिला जारी रहेगा मैं 2023 में मध्य प्रदेश के 51 जिलों में तिरंगा यात्रा निकालूंगा और युवाओं को नौकरियों की प्रति मोटिवेट करने का काम मेरे द्वारा सभी गांव में जा करके किया जा रहा है
