
*************************
राजू पटेल की रिपोर्ट
कुकड़ेश्वर। नीमच जिला वनवासी कल्याण परिषद मध्यभारत जिला नीमच द्वारा मनासा विकासखण्ड के दस ग्रामो के आचार्य/ दीदीयो का एकल विद्यालय/संस्कार केन्द्र का प्रशिक्षण 24 नवंबर से 25 नवम्बर 2022 को आयोजित किया गया प्रशिक्षण 24 नवम्बर को सुबह नौ बजे प्रशिक्षण का शुभारम्भ क्षैत्रीय सह शिक्षा प्रमुख श्री लक्ष्मीनारायण बामने ,प्रान्तीय सह महिला प्रमुख श्रीमति स्नेहलता मूदड़ा एवं जिला उपाध्यक्ष श्री प्रभुलाल चारण ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया प्रशिक्षण क्षैत्रीय सह शिक्षा प्रमुख श्री लक्ष्मीनारामण बामने एवं प्रान्तीय शिक्षा प्रमुख श्री पुरुषौत्तम शर्मा ने दो दिन एकल विद्यालय/संस्कार केन्द्र के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी प्रार्थना से लेकर शिक्षा , संस्कार खेलकुद ,योगा, वनवासी कल्याण परिषद का परिचय राष्टभक्ति आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के समापन मे प्रान्तीय सह संगठनमन्त्री श्री रविन्द्र गर्ग का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ शिविर मे क्षैत्रीय सह शिक्षा प्रमुख श्री लक्ष्मीनारायण बामने , प्रान्तीय शिक्षा प्रमुख श्री पुरुषौत्तम शर्मा, प्रान्तीय सह महिला प्रमुख श्रीमति स्नेहलता मूदड़ा प्रान्त शिक्षा टोली के सदस्य और जिला सचिव श्री राजेश कुमार वर्मा ,जिला संगठन मन्त्री श्री कमल भूरिया ,जिला उपाध्यक्ष श्री प्रभुलाल चारण ,जिला कोषाध्यक्ष श्री सालाग्राम दायना ,श्री मदन जी ,संच प्रमुख श्री दिलीप दायना आदि कार्यकर्ता पूरे समय उपस्थित ,रहे