नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 24 नवंबर 2022 गुरुवार

===========================

चल्‍दू से नयागांव तक हाईवे पर से अतिक्रमण तत्‍काल हटवायें- श्री अग्रवाल

जिला स्‍तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 24 नवम्‍बर 2022, चल्‍दू से नयागांव तक हाईवे पर चिन्हित अतिक्रामकों को नोटिस जारी किए गए है। नोटिस अवधि के पश्‍चात भी यदि वे अतिक्रमण नहीं हटाते है, तो म.प्र.सडक विकास प्राधिकरण, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर अवगत कराये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए गए। 

    बैठक में एसपी श्री सूरज कुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री आकांक्षा करोठिया, आरटीओ सुश्री रितु अग्रवाल एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

    बैठक में कलेक्‍टर ने न.पा.नीमच को निर्देश दिए कि नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सडकों पर से आवारा पशुओं को हटवाना सुनिश्चित करें और संबंधित पशुपालक से निर्धारित राशि का जुर्माना वसूल करें। 

    बैठक में बताया गया, कि ग्‍वालटोली के समीप पुलिया निर्माण का काम ठेकेदार द्वारा बुधवार से पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। मार्च तक उक्‍त पुलिया का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जावेगा। कलेक्‍टर ने मनासा, कंजार्डा मार्ग पर स्थित पुलियाओं का निर्माणाधीन कार्य भी शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में शोरूम चौराहे पर ट्राफीक सिंगनल लगाने तथा इस चौराहे पर स्थि‍त विद्युत ट्रांसफार्मर हटवाने के निर्देश भी न.पा.सीएमओ नीमच को दिए गए। 

    पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ने हाईवे पर अकस्‍मात आ जाने वाले जंगली पशुओं के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए ऐसे चिन्हित स्‍थानों पर रेडियम संकेतक लगाने तथा स्‍पीड ब्रेकरों पर रंग करवाने के निर्देश दिए। बैठक में आरटीओ सुश्री रितु अग्रवाल ने पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया तथा अंत में सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। 

===================

पीएफआई और उसके सहयोगियों को नोटिस 

नीमच 24 नवम्‍बर 2022, केंद्र सरकार ने, विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) की धारा 3 की उप-धारा (1) के तहत Popular Front of India (PFI) और इसके सहयोगी संगठनों या सम्बद्ध संस्थाओं या अग्रणी संगठनों, Rehab India Foundation (RIF), Campus Front of India (CFI), All India Imams Council (AIIC), National Confederation of Human Rights Organization (NCHRO), National Women’s Front, Junior Front, Empower India Foundation and Rehab Foundation, Kerala सहित को विधिविरुद्ध घोषित करने के पर्याप्त कारण है या नहीं, यह तय करने के लिए माननीय उच्च न्यायलय के माननीय न्यायाधीश  की अध्यक्षता में एक न्यायाधिकरण गठित किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया है। माननीय न्यायाधिकरण द्वारा 31.10.2022 को आयोजित प्रारंभिक सुनवाई उपरांत PFI एवं उनके सहयोगी संगठनों को संबोधित नोटिस जारी कर तामिली के निर्देश दिए गए है। 

कलेक्‍टर कार्यालय नीमच से प्राप्‍त जानकारी अनुसार PFI और उसके सहयोगी संगठन अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायाधिकरण के समक्ष दिनांक 08.12.2022 को अपराह्न 04:00 बजे कोर्ट रूम नंबर 24, ग्राउंड फ्लोर, ‘ए’ ब्लाक, दिल्ली उच्च न्यायालय, शेरशाह रोड, नई दिल्ली-110503 में विधिवत अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से उपस्थित हों सकते है।

अधिक जानकारी हेतु नोटिस की प्रति नीमच जिले की वेबसाइट https://neemuch.nic.in/notice/pfi-notice/ पर उपलब्ध है।

=====================

मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत 

नगरीय निकायों एवं पंचायतों में शिविरों का आयोजन

नीमच 24 नवम्‍बर 2022,मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत स्‍वरोजगार स्‍थापित करने के लिए शासन की सर्वोच्‍च प्राथमिकता एंव महत्‍वाकांशी योजना है। योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के इच्‍छुक बेरोजगार युवक-युवतियों को स्‍वयं का स्‍वरोजगार स्‍थापित करने के ‍लिए रिटेल ट्रेड एंव सेवा क्षेत्र की परियोजना के लिए 50 हजार से 25 लाख रूपये तथा वि-निर्माण श्रेणी की ईकाई स्‍थापना के लिए 50 हजार से 50 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

     प्रदेश के सुक्ष्‍म लघु मदयम उदयम मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा के निर्देशानुसार एवं कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में नीमच जिले में मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत अधिकाधिक युवाओं को स्‍वंय का उदयम स्‍थापित करने के लिए ऋण उपलब्‍ध कराने के लिए, जिले में विभिन्‍न 24 स्‍थानों पर स्‍वरोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह स्‍वरोजगार शिविर नगरीय निकायों एंव ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जा रहे है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्राम पंचायत जावी में 25 नवम्‍बर, कनावटी में 30 नवम्‍बर, रेवली देवली में एक दिसम्‍बर, नगर पंचायत भवन जीरन में 2 दिसम्‍बर, पंचायत भवन सावन में 7 दिसम्‍बर को प्रात:11 बजे से स्‍वरोजगार शिविर आयोजित किये जा रहे है। 

      इसी तरह ग्राम पंचायत भवन गिरदौडा में 8 दिसम्‍बर, बोरखेडी पानडी में 9 दिसम्‍बर, नगर पंचायत भवन मनासा में 14 दिसम्‍बर, नगर पंचायत भवन रामपुरा में 15 दिसम्‍बर, नगर पंचायत भवन कुकडेश्‍वर में 16 दिसम्‍बर,ग्राम पंचायत भवन पिपलियारावजी में 21 दिसम्‍बर,चन्‍द्रपुरा में 22 दिसम्‍बर,भाटखेडी में 23 दिसम्‍बर, पिपलियाघोटा में 28 दिसम्‍बर को प्रात:11 बजे से स्‍वरोजगार शिविर आयोजित किये जा रहे है। 

     मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत नगर पंचायत भवन जावद में 29 दिसम्‍बर, नगर पंचायत भवन सिंगोली में 30 दिसम्‍बर 2022, नगर पंचायत भवन नया गॉव में 4 जनवरी 2023, ग्राम पंचायत भवन झांतला में 5 जनवरी, ग्राम पंचायत भवन खोर में 6 जनवरी, नगर पंचायत भवन रतनगढ में 11 जनवरी, नगर पंचायत भवन सरवानिया महाराज में 12 जनवरी एवं नगर पालिका क्षेत्र नीमच के टाउन हॉल नीमच में 13 जनवरी 2023 को प्रात:11 बजे से स्‍वरोजगार शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने जिले के अधिकाधिक युवाओं से मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत आयोजित इन स्‍वरोजगार शिविरों में उपस्थित होकर योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए अपने ऋण प्रकरण तैयार करवाने का आगृह किया है।  

=====================

पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 24 नवम्‍बर 2022, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद सुश्री शिवानी गर्ग द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के अन्‍तर्गत जावद विकास खण्‍ड के ग्राम धामनिया निवासी पार्वतीबाई मीणा की 12 मई 2022 को कुंए मे डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतका के वारिस पिता पृथ्‍वीराज पिता नन्‍दलाल मीणा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। 

====================

एमएसएमई विभाग कोईज ऑफ डूइंग बिजनेसश्रेणी में प्रतिष्ठापूर्णगोल्ड स्कॉच अवार्ड

मंत्री श्री सखलेचा के निर्देशन में राज्य में आर्थिक विकास के साथ रोजगार के नवीन अवसर सृजित हो रहे

नीमच 24 नवम्बर 2022, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानि एमएसएमई विभाग कोईज ऑफ डूइंग बिजनेसश्रेणी में प्रतिष्ठापूर्ण गोल्ड स्कॉच अवार्डप्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार विभाग की राज्य में एमएसएमई के क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए वृहद स्तर पर क्लस्टर विकास की पहल का महत्‍वपूर्ण परिणाम है।

      ईज ऑफ डूइंग बिजनेसकैटेगरी में म.प्र.अग्रणी राज्यों में से एक था। उक्‍त आयोजन के दौरान एमएसएमई विभाग ने इस बात पर प्रकाश डाला, कि म.प्र.अग्रणी राज्य है। जिसकी अपनी राज्य क्लस्टर विकास नीति है, और खुली बोली यानि ओपन बिड प्रक्रिया के माध्यम से संभावित उद्यमों के लिए भूमि उपलब्ध कराता है। साथ ही विभाग ने राज्य में समग्र एमएसएमई पारिस्थिति की तंत्र को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य पहलें भी प्रारंभ की हैं। इनमे स्वरोजगार योजना और स्टार्टअप नीति शामिल है। 

      इस दिशा में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के निर्देशन में विभाग के निरंतर अथक प्रयासों के माध्यम से एमएसएमई, राज्य में आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार के नवीन अवसर सृजित करने में भी योगदान दे रहा है। 

======================

मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता 

नीमच 24 नवंबर 2022,कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल द्वारा ग्राम मजिरिया तहसील रामपुरा निवासी कृषक जुगल किशोर पिता मोहनलाल बैरागी की अपने खेत पर फसल सिंचाई करते 9 अगस्‍त 2022 को करंट लग जाने से मृत्‍यु हो जाने पर मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना तहत मृतक की वारिस पत्नि दाखीबाई  बैरागी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। 

================

मंत्री श्री सखलेचा आज जावद आएंगे

नीमच 24 नवंबर 2022,प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा आज 25 नवम्‍बर 2022 शुक्रवार को प्रात:8 बजे इंदौर से कार व्‍दारा प्रस्‍थान कर 11 बजे जावद नक्षत्र वाटिका पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा। 

===================

उर्वरक उत्‍पादक कम्‍पनियों से सतत समन्‍वय कर 

उर्वरक की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाये- श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने की कृषि, पशुपालन, मत्‍स्‍य, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा 

नीमच 24 नवम्बर 2022, जिले के किसानों के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक की उपलब्‍धता एवं वितरण सुनिश्चित किया जाये। उर्वरक निर्माताओं से सतत सम्‍पर्क एवं समन्‍वय कर, उर्वरक की मांग अनुसार उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कृषि‍, उद्यानिकी, पशुपालन एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में उप संचालक कृषि को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।  

    कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने उप संचालक कृषि‍ को निर्देश दिए, कि वे उपलब्‍ध उर्वरक का सहकारिता व निजी उर्वरक वितरण केंद्रों के माध्‍यम से वितरण सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने देवरान, जीरन व रामपुरा में मिनी मिट्टी परीक्षण लेब स्‍थापित करने हेतु प्रस्‍ताव स्‍वीकृति‍ के लिए शासन को भेजने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने फसल बीमा योजना के तहत ट्रांजिक्‍शन फेल की समस्‍या का तत्‍काल समाधान बैंकों के माध्‍यम से करवाने के निर्देश एलडीएम को दिए। 

    कलेक्‍टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों के राशन दुकानों के माध्‍यम से खाद्यान्‍न का शतप्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। पशुपालन विभाग व्‍दारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने पशु बीमा योजना के तहत प्रगति बढाने, पशुपालकों को के.सी.सी. के लक्ष्‍य के अनुसार जारी करवाने एवं पशुपालन संबंधी स्‍वरोजगार योजनाओं में लक्ष्‍य से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रस्‍तुत करवाकर, उनकी स्‍वीकृति करवाने के निर्देश भी दिए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}