ऐसा बनाया मतदान केंद्र जो हर कोई मतदान केंद्र पर जाने को हो रहे हैं उत्सुक

********************””””****************
बिशनिया(देव विश्वकर्मा)।सीतामऊ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धाकड़ पिपलिया में भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी व रिटर्निग अधिकारी शिवानी गर्ग के मार्गदर्शन में सरपंच पप्पू सिंह राठौड़ एवं सचिव लाल सिंह द्वारा आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर लगा स्वागत द्वार। मुख्य द्वार से लेकर भीतर तक लगी है शामियाने की कनाते और छत तथा नीचे बिछी हुई मखमली हरी कालीन आकर्षक ढंग से सजाई गई कुर्सियां और यहां आने वाले लोगों की हाजिरी में खड़े रहेंगे कुछ लोग। यह नजारा किसी शादी समारोह का नहीं, बल्कि सीतामऊ तहसील के गांव धाकड़ पिपलिया प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र का है। इस मतदान केंद्र को एक तरह से शादी के मंडप अथवा शादी समारोह के स्थल की तरह सजाया गया है और यहां मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं की सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखते हुए उसी के अनुरूप सुविधाएं भी जुटाई गई हैं।
दुल्हन की तरह सजाया केंद्र को
सुवासरा 226 विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए धाकड़ पिपलिया के प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 66 को वाकई आदर्श मतदान केंद्र का रूप दिया गया है। जिसके तहत इस केंद्र को किसी शादी समारोह की तरह सजाया गया है। केंद्र के मुख्य द्वार पर स्वागत द्वार बनाया गया है तो अंदर शामियाने की कनाते लगाने के साथ ही शानदार हरे रंग की मखमली कालीन बिछाकर कर मतदान केंद्र तक आकर्षक गली बनाई गई है। मतदान केंद्र के बाहर लोगों को कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े इसके लिए कवर लगी हुई आकर्षक गद्देदार कुर्सियां रखी गई हैं। तो मतदाताओं की मदद के लिए यहां हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है। वहीं इस केंद्र पर मतदान करने आने वाले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। इसके अलावा केंद्र पर बनाए गए विश्राम गृह में आकर्षक सजावट करने के साथ ही सोफे व कुर्सियां भी लगाई गई हैं। मतदान केंद्र के अंदर भी सभी कर्मचारियों के बैठने के लिए अलग-अलग टेबल कुर्सी व उनके सामने उनके पद के अनुरूप पर्दे भी लगाए गए हैं।
मतदाताओं का होगा स्वागत
आदर्श मतदान केन्द्र पर मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं का किसी बारात में शामिल होने वाले बारातियों की तरह स्वागत किया जाएगा और उन्हें पूरी खातिर के साथ मतदान केंद्र तक ले जाया जाएगा। यहां तक कि कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े, इसके लिए कुर्सियों के साथ ही पानी व शौचायल की भी व्यवस्था की गई है। विकलांग मतदाताओं के लिए रैम्प के साथ व्हीलचेयर भी रखी गई है।