शांति कुंज वेयर हाउस पहुँचे विधायक धाकड़, खाद वितरण की व्यवस्था देखी

===============================
किसानों की समस्या को अधिकारियों को किया निर्देशित
गरोठ। विधायक देवीलाल धाकड़ ने आज ग्राम जमुनिया के किसानों शामगढ़ में शांति कुंज वेयर हाउस पहुँच खाद वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्राम जमुनिया के किसानों की शिकायत मिली थी किसानों को समय पर खाद नही मिल रहा है।या इस पर विधायक देवीलाल धाकड़ ने खाद की आ रही समस्या को लेकर शामगढ़ शांतिकुंज वेयर हाउस पर पहुंचे, जहाँ किसानों ने अपनी समस्या से विधायक श्री धाकड़ को अवगत कराया! विधायक श्री धाकड़ ने खाद की आ रही समस्या को लेकर जिला अधिकारी से चर्चा की व वेयर हाउस में उपस्थित कर्मचारी को निर्देश दिये कि किसानों को खाद लेने में कोई परेशानी ना हो, किसानों की लाइन लगी हो तो उन्हें टोकन देकर खाद वितरण की व्यवस्था करें उनके लिए बैठने हेतु दरी व पानी की व्यवस्था हो ऐसी चिंता करें!
किसान चिंतित ना हो पर्याप्त खाद उपलब्ध
विधायक धाकड़ ने कहा भाजपा सरकार द्वारा खाद की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है समय समय पर सभी जगह स्टॉक रैंक उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान चिंतित ना हो सभी को खाद मिलेगा।