
अमित अग्रवाल चौमहला(संस्कार दर्शन): झालावाड़ जिले के चौमहला के आर.सी. हॉस्पिटल में वीर तेजाजी फाउंडेशन के तत्वाधान में जाट अधिकारी व कर्मचारी संघ की और से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ गंगधार उपखण्ड अधिकारी छत्रपालसिंह चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार चौधरी, थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी, डॉ.राजकुमार सिंह बाघेला व डॉ. अनिल यादव ने किया। शिविर में 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जाट अधिकारी व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह धायल ने बताया कि शिविर में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की टीम ने 101 यूनिट रक्त संग्रहण किया। शिविर में रक्तदाताओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। जिनका संघ से आभार व्यक्त किया।