समाचार नीमच मध्यप्रदेश 20 नवंबर 2022

===========================
सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय-सीमा में की जाये-श्री गुरूप्रसाद
जिला पंचायत सीईओ ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा
नीमच ।, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने जिला पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए, कि शासन निर्देशानुसार जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है, उन योजनाओं में आपसी तालमेल का अभाव न रहे तथा जिलेमें जिन योजनओं में एकिक़ृत कार्ययोजना तैयार कर जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है, उनकी लक्ष्यपूर्ति शतप्रतिशत समय सीमा में की जाए। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिले के पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग, उघानिकी विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बैठक में पशुचिकित्सा विभाग एनएआईपी-4 ऑनलाईन प्रगति कम होने पर, दो दिवस प्रगति बढाने के निर्देश दिए तथा सबसे कम प्रगति वाले एव्हीएफओ श्री एस.एल.चौहान एवं श्री नवीन साखला को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्दश पशुपालन विभाग को दिए।
उन्होने निर्देश दिए, कि पशु बीमा, एनएलएम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, हितग्राही मूलक योजना, तथा मनरेगा से संचालित गौशाला में एव्हीएफओ का निरंतर भ्रमण हो। लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित नलजल योजनाओं के सुधार, मरम्मत, अनुरक्षण, संधारण के कार्य का सरपंच सचिव से अनुबंध करवाए जाकर योजनाएं शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश सीईओ जनपद एवं पीएचई विभाग को दिए गए। जिला पंचायत सीईओं ने जल स्तर नीचे जाने वाले नलकूपों में हाइड्रोफेक्चरींग का कार्य एवं टूटे फूटे प्लेटफार्म के स्थान पर नवीन प्लेट फार्म निर्माण का कार्य लक्ष्य अनुसार शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। श्रम विभाग को निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री मानधन योजना के शिविरों का कैलेण्डर तैयार कर कैम्प लगाये, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ श्रमिको को मिल सके।
बैठक में अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डमोर, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.सेवा श्री आर.जी.गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लो.स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मनोहर पाटीदार, प्रभारी उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ.के.के शर्मा, खण्ड पशु चिकित्सा डॉ.राजेश पाटीदार, जनपद सीईओ नीमच, जावद, मनासा एवं सहायंक यंत्री, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
*******************
निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकान पर शासकीय सेवक तैनात
नीमच 19 नवम्बर 2022, जिले में निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से आगामी एक, दो दिन में लगने वाली यूरिया रेक से किसानों को सुलभता से विभागीय, राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में खाद उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के यहां शासकीय अधिकारी, कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना द्वारा जारी आदेशानुसार कुकडेश्वर में मालवीय फर्टीलाईजर पर पटवारी बंशीलाल मांदरिया एवं पटवा एजेंसी कुकडेश्वर पर पटवारी प्रकाशचंद मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त शासकीय अधिकारी, कर्मचारी नियत निजी विक्रेता की दुकान पर उपस्थित होकर किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक विक्रय करना सुनिचित करेंगे।
इसी तरह पटवा ट्रेडर्स मनासा पर पटवारी शुभम मित्तल, श्रीराम खाद भण्डार मनासा पर पटवारी फिरोज खान एवं तिरूपति बीज भण्डार मनासा पर विशाल शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
==============
जिला पंचायत सीईओ ने ली महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक
नीमच ।जिला पंचायत नीमच के सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने गत दिवस महिला बाल विकास विभाग के सभी सीडीपीओ,सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना,लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम,पोषण पुनर्वास केंद्र,केंद्र वार हितग्राहियों का पंजीयन, फ्रेंडली पंचायत की प्रगति आदि योजनाओं की योजनावार विस्तार से समीक्षा की एवं 30 नवंबर तक समस्त योजनाओं में 70 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ ने कहा, कि लक्ष्य अनुरूप कार्य नही करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
============
विश्व शौचालय दिवस पर विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित
नीमच ।विश्व शौचालय दिवस पर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गुरुप्रसाद के नेतृत्व में जिले की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर स्वच्छता चौपाल, स्वच्छता श्रमदान एवं शाला के विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता रैली आयोजित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री पवन पारीदार की उपस्थिति में ग्राम भाटखेड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें नीमच से भोपाल साईकल रैली के रुप में जा रहे एनसीसी केडेट्स की स्वच्छता रन में श्री पाटीदार सम्मिलित हुए और एन.सी.सी.केडेट्स को सम्मानित किया। एनसीसी केडेट्स की स्वच्छता रन जिले मे नीमच जनपद पंचायत के ग्राम जमुनिया कला, भाटखेड़ा, चल्दु से होकर गुजरी ओर ग्रामीणो को स्वच्छता का संदेश दिया । स्वच्छता रन का प्रारम्भ शहीद पार्क नीमच से श्री पवन पाटीदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गुरुप्रसाद, एन.सी.सी. के ले.कर्नल रिजवान खान व सुबेदार भवानी सिह द्वारा स्वच्छता रन को रवाना किया गया। स्वच्छता रन प्रारम्भ का श्री पवन पाटीदार द्वारा भी भाटखेडा तक साइकिल चलाकर सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच राजेंद्र पालनपुर एवं जनपद पंचायत का समस्त स्टाफ उपस्थित था। इसी तरह जनपद पंचायत मनासा में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम ग्राम फुलपुरा में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष , विधायक प्रतिनिधि श्री सत्यनारायण मंडावरिया एवं श्री मदन रावत व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री डीएस मेश्राम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम फूलपुरा में स्वच्छता रथ घर-घर कचरा संग्रहण वाहन का शुभारंभ किया गया।