दलोदा- भाऊगढ़ फंटा के बीच कुमावत गैरेज में आग लगी

*****************************
1 घंटे में 4 फोर व्हीलर गाड़ियां जलकर हुई खाक
नगरी मंदसौर की फायर ब्रिगेड से आग बुझाई गइ।आग किन कारणों से लगी, जांच जारी है। – थाना प्रभारी परिहार
दलोदा/कुचड़ौद।(शुभम धोका/दिनेश हाबरिया)
दलोदा से भाऊगढ़ फंटा के बीच एक गैरेज में आग लगने से 4 फोर व्हीलर गाड़ियां जलकर खाक हो गयी। सूचना पर दलोदा पुलिस मौके पर पहुंची, जब तक आग बुझाई जाती तब तक 4 गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार शाम 7 बजे के करीब दलोदा से भाऊगढ़ के बीच कुमावत गैरेज में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर थी, कि 2 किलोमीटर दूर तक आग की लपटें देखी गई। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग लगने के तुरंत बाद आसपास के रहवासी पहुंचे। एवं पुलिस को सूचना दी। दलोदा पुलिस थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार सहित बल पहुंचा। पुलिस एवं ग्रामीणों ने टैंकर की सहायता से आग बुझाने का प्रयत्न किया। आग इतनी भयंकर थी, कि आग के पास भी नहीं जा पा रहे थे। तभी सूचना पर मंदसौर एवं नगरी से फायर ब्रिगेड पहुंची। करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक गैरेज में रखी 4 गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।
थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया शाम 7:00 बजे दलोदा से भाऊगढ़ के बीच रमेश पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी दलोदा रेल की दुकान ₹5000 महीना किराए से मुकेश कुमावत को दे रखी थी। जिसमें गाड़ियां ठीक करने का गैरेज था। गैरेज में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग अग्निशामक यंत्रों, टैंकर की सहायता से एवं नगरी मंदसौर से फायर ब्रिगेड मंगवा कर आग बुझाई गई। तब तक गैराज में खड़ी चार गाड़ियां जलकर खाक हो गई। आग किन कारणों से लगी जांच जारी है।