मल्हारगढ़ चोमुखेश्वर महादेव मंदिर से पैदल कावड़ यात्रा 5 अगस्त को

मल्हारगढ़ प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में एवं सभी नगर वासियों के सहयोग से मल्हारगढ़ चोमुखेश्वर महादेव मंदिर से पैदल कावड़ यात्रा 5 अगस्त सावन के तीसरे सोमवार पर प्रारतः 8:00 बजे मंदिर पर वहां आरती होगी महाप्रसादी के वितरण के बाद में बैंड बाजे डीजे के साथ में कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी उसमें युवा बच्चे माताएं बहने पुरुष सभी सम्मिलित होंगे कावड़ यात्रा मल्हारगढ़ नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगी वहां पर भगवान पशुपतिनाथ जी का अभिषेक किया जाएगा पवित्र जल से एवं फिर वहां पर सभी कावड़ यात्रियों का भोजन भी होगा यह सब व्यवस्था यहां की समिति द्वारा किया जाएगा और कावड़ यात्राओं के लिए कावड़ लोटा जल सभी समिति के द्वारा ही व्यवस्था की जाएगी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावै संपर्क सूत्र हेमंत राठौड़ बबलू संदीप शर्मा द्विवेदी रौनक सेन परिहार रास्ते में बलिहारी की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की जावेगी