मंदसौरमंदसौर जिला

पशुपतिनाथ महादेव मेला की व्यवस्थाओं को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पीआईसी सदस्यों के साथ किया विचार विमर्श

 

अधिकारियों ने मेला का ले-आउट पीआईसी सदस्यों के सम्मुख रखा, पशुपतिनाथ मेला भव्य होगा
मंदसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62वां मेला भव्यतम रूप से आयोजित हो इसके लिये नपा परिषद ने प्रयास शुरू कर दिये गये है। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल शुक्रवार को नपा परिषद मंदसौर के द्वारा आयोजित किये जाने वाले भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला की तैयारियों के संबंध में पीआईसी (प्रेसिडेंट इन कोंसिल) के सदस्यों के साथ चर्चा की और नपा के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा मेला आयोजन के संबंध में जो प्रारंभिक योजना बनाई गई है उसे पीआईसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में पशुपतिनाथ मेला का ले-आउट प्रस्तुत किया गया।
पशुपतिनाथ महादेव मेला के संबंध में आयोजित हुई इस बैठक में नपा सभापतिगण सत्यनारायण भांभी, निलेष जैन, श्रीमती कौशल्या बंधवार, श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, रमेश ग्वाला, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती शांतिदेवी फरक्या, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंह एवं नगरपालिका की विभिन्न शाखाओं के प्रमुख अधिकारीगण कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
बैठक में नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे व नपा के अधिकारियों कर्मचारियों ने पशुपतिनाथ महादेव मेला में लगने वाले अस्थाई बाजार का ले आउट जो कि लगभग फाइनल स्थिति में है उसे नपा के पीआईसी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस वर्ष पशुपतिनाथ मेला में लगाई जाने वाली अस्थायी दुकानों का आवंटन पारदर्शी तरीके से हो इसके लिये विचार विमर्श किया गया और यह तय किया गया कि अस्थायी दुकानों के ऑफर आमंत्रित किये जायेंगे जो भी व्यक्ति या संस्थान अधिक राशि के ऑफर देकर दुकान प्राप्त कर सकता है अधिक तय राशि के ऑफर प्राप्त होने पर दुकान उसी को प्रदान की जायेगी।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा के सभापतिगणों को नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने बताया कि इस ले आउट के अनुसार मनीहारी की 383, साफ्टी की 36, होटल रेस्टोरेंट के 83, झूले की 56 एवं जनरल दुकानों के लिये 78 भूखण्ड रहेंगे। इसके अतिरिक्त ढाई दिन के झोपड़े के स्थान का भी ले आऊट तैयार किया जा रहा है। ले आऊट के मान से वहां भी अन्य आवश्यकता के अनुसार दुकानों का ले आऊट तैयार कर दुकाने पारदर्शी तरीके से आंवटित की जायेगी।
बैठक में नपाध्यक्ष व सभापतिगणों को अवगत कराया गया कि इस बार नपा ने दुकानों का शुल्क भी बढ़ाया है जिसकी सूचना नपा के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जायेगी। कोई भी व्यवसायी आगामी समय में नपा कार्यालय से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेगा। बैठक में अवगत कराया कि पशुपतिनाथ महादेव मेला में लगभग एक हजार व्यवसायियों को व्यवसाय करने का अवसर मिले इसके लिये प्रयास किये जा रहे है। बैठक में मेला में होने वाले सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम बहुत अच्छे से हो इसके लिये आवश्यक टेंडर प्रक्रिया समय पूर्व ही की जाये। इस पर भी चर्चा हुई। लाईट, साउण्ड, टेंट, सीसीटीवी कैमरे के टेंडर जारी किये जा रहे है। मेला की व्यवस्थाये मेला प्रारंभ होने की तिथि से पूर्व ही कर दी जाये इसके लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह को नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त व्यवस्थाओं को दीपावली पूर्व ही मूर्त रूप दे देंगे ताकि पशुपतिनाथ महादेव का यह मेला भव्य व ऐतिहासिक हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}