भारत विकास परिषद गरोठ द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित

///////////////////////
गरोठ-भारत विकास परिषद गरोठ के तत्वावधान में स्व श्रीधुलचंद चौधरी व स्व श्रीमती चाँदबाई चौधरी की स्मृति में चौधरी (जैन) परिवार के सौजन्य से
व श्री दिवाकर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के डाक्टर की टीम के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन शा चिकित्सालय गरोठ में किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथी डॉ एस एस विजयवर्गीय वरिष्ठ चिकित्सालय गरोठ, विशेष अतिथि के रूप में डॉ राकेश पाटीदार, भारत विकास के प्रांतीय अधिकारी नरेन्द्र चौधरी , संरक्षक, राधेश्याम सेठिया, नेत्रसहायक अर्जुन नायक रमेश चौधरी, महेंद्र चौधरी शरद चौधरी उपस्थित हुए ।अतिथियों द्वारा भारत माता, एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस एस विजयवर्गीय द्वारा अपने उध्बोधन में कहा भारत विकास परिषद भारत विकास में माध्यम से कई प्रकार के स्वास्थ्य शिविर से कई लोगो को फायदा मिलता है,साथ ही लोगों को नेत्रदान हेतु भी प्रेरित किया।डॉ राकेश जी द्वारा बताया गया शासकीय हॉस्पिटल की टीम समस्त सामजिक संघठन जो स्वास्थ्य शिविर लगाते है, उनके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहते है साथ कि कहा कि स्वास्थ्य के परिप्रेक्ष्य में इस प्रकार के आयोजन हमेशा होते रहेंगे इससे क्षेत्र के लोग स्वस्थ रहेंगे। उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारियों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डॉ अर्जुन नायक द्वारा मोतिबिन्द ऑपरेशन के बाद किस किस प्रकार की सावधानी रखना चाहिये उसके बारे में बताया ।
रमेश चौधरी द्वारा बताया गया कि नेत्र रोगियों की सेवा करना बड़े ही पुण्य का कार्य है यह कार्य बहुत सुचारू रूप से किया जा रहा है जो नेत्रहीनों के जीवन में रोशनी का उजाला भरने का कार्य भारत विकास कर रहा है। संरक्षक राधेश्याम सेठिया द्वारा स्वागत भाषण व भारत विकास के कार्यो के बारे बताया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव हेमंत पाटीदार, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, सुरेश शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा,सुरेश मालवीय , मुकेश धनोतिया, प्रवीण अग्रवाल, सत्यनारायण घड़ियां , सुरेश मांदलिया , संजय मांदलिया , राजेश मांदलिया श्री जितेंद्र जैन , मनोज डपकरा, महेश मांदलिया, अनिल व्यास सोहनलाल सोनी , दीपक , सुश्री दीपिका , सुश्री शिवानी आदि उपस्थित हुवे।
शिविर में 35 गाँवो के 145 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें से 41 चयनित मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिय श्री लाभमुनि चिकित्सालय मंदसौर भेजा गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव हेमंत पाटीदार द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन नरेन्द्र चौधरी द्वारा माना गया।