सब्जी मंडी विक्रेता एवं मंडी व्यापारियों के बीच वाद-विवाद होने से सब्जी मंडी विक्रेताओं द्वारा चक्का जाम किया गया

————******************———–
शामगढ़ । नगर में कृषि उपज मंडी प्रांगण में सब्जी मंडी की नीलामी होती आ रही है- परंतु कृषि उपज मंडी में फसल की आवक ज्यादा आने से सब्जी विक्रेताओं को सब्जी की नीलामी के लिए जगह नहीं मिल पा रही -इसी बात को लेकर मंडी व्यापारी एवं सब्जी विक्रेताओं के बीच वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई एवं आज- दिनांक 17 नवंबर 2022 को मंडी प्रांगण में सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी नीलाम नहीं की गई– एवं चक्का जाम किया गया सब्जी विक्रेता संघ के– देवी लाल माली द्वारा बताया गया कि मंडी व्यापारियों द्वारा मेरे साथ वाद विवाद किया गया- मौके पर प्रभारी तहसीलदार प्रतिभा भामोर /भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार /थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति पहुंचे एवं मामले को लेकर मंडी व्यापारियों को एवं सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी गई -इसके पश्चात चक्का जाम खोला गया एवं सब्जी नीलामी की गई ।