महाविद्यालय मंदसौर में लर्न एण्ड अर्न का आयोजन

****************************************
मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत जीयो कंपनी द्वारा कक्ष क्रमांक 206 में 12 माह का इंटेंसिव सेल प्रोग्राम में लर्न एंड अर्न का आयोजन किया गया, जिसमें जीयो कंपनी की तरफ से नीरज वर्मा (मोबिलिटी हेड) एवं श्री सिद्धार्थ सिंह सिसोदिया (फाइबर हेड) उपस्थित थे| सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने श्री नीरज वर्मा एवं श्री सिद्धार्थ सिंह सिसोदिया का स्वागत किया । प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया की स्नातक प्रथम वर्ष में आते ही विद्यार्थी को अपना करियर निर्धारण कर लेना चाहिए ताकि उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके| प्राचार्य ने उदाहरण देते हुए कि अगर किसी विद्यार्थी ने सिविल सर्विसेज को लक्ष्य के रूप में चुना है उसे स्नातक स्तर से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए| श्री नीरज वर्मा ने बताया कि किस तरह से पढ़ते हुए भी वह कमाने के साधनों पर कार्य कर सकते हैं, घर रहकर कौन-कौन से कार्य किए जा सकेंगे उनके बारे में भी जानकारी दी| कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संदीप सोनगरा द्वारा किया गया| आभार प्रदर्शन डॉक्टर एस. एल. ईरवार द्वारा किया गया | कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की महाविद्यालयीन इकाई से डॉ वीणा सिंह, प्रोफेसर सिद्धार्थ बरोड़ा ,प्रोसेसर रविंद्र राठौर, प्रोफेसर सचिन शर्मा एवं प्रोफेसर दीप्ति शक्तावत ने भी सहभागिता की|