मंदसौर में आनलाइन में लाखों कि हुई ठगी, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर सेल पुलिस ने पिड़ितों को वापस दिलाई राशि

वर्ष 2025 मे अब तक कुल 12 लाख रुपये की राशि वापस पीडितो को दिलवायी गई
मंदसौर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सायबर सेल की प्रभावी कार्यवाही के परिणाम स्वरूप न्यायालयीन आदेश के तहत् ठगी की राशी, पीड़ितों में खाते में सुपूर्द करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली।
विगत दो माह में कूल पांच लाख पांच सौ रूपये की राशी को पडितों के खाते में वापस करवाया गया ।
सायबर फ्राड की शिकायतों में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित होने पर मन्द सौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा सायबर फ्राड के प्रकरणों पर गंभीरता रखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु सायबर सेल टीम को विशेष दिशा निर्देश देकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया । श्री तेरसिंह बघेल अति.पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में सायबर सेल द्वारा सायबर फ्राड के प्रकरण में गंभीरता से कार्यवाही कर तत्काल पीडित व्यक्ति की शिकायतो पर त्व रित एक्शन लेते हुए अविलंब एन.सी.आर.पी. के माध्यम से समस्त ट्रांजेक्शन को ब्लॉाक करवाया जाकर पीडित के खाते से आहरित/स्थानांतरित राशी के समस्त लाभान्वित खातों की जानकारी प्राप्त कर तत्काल ब्लॉक/फ्रिज करवाया गया । सायबर सेल द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही के परिणाम स्वरूप पीड़ितों के खाते से आहरित/स्थानांतरित राशी होल्ड करवाये जाने में सफलता अर्जित की गई ।
विगत दो माह में मन्दसौर सायबर सेल द्वारा विभिन्न प्रकरणों में त्वरित एवं तत्परता से कार्रवाई कर निम्नांकित प्रकरणों में पीडित से ठग हुई राशि को होल्ड/फ्रिज करवाया जाकर पुन: राशि को उनके बैंक खातें में सुपूर्द करवाया गया।
1. आवेदक फिरोज खांन निवासी नाहर सैय्यद रोड मन्दसौर द्वारा ऑनलाईन फ्राड की शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिस पर सायबर सेल द्वारा त्वुरित कार्यवाही कर एन.सी.आर.पी. पर दर्ज कर कथित ट्रान्जे क्शरन को ब्लांक करवाया गया तथा आहरित राशी मे से आशिंक राशि 87,000/- रुपये न्या.यालयीन आदेश से आवेदक के खाते में सुपूर्द करवायी गयी ।
2. आवेदक रोहीत शर्मा निवासी जगतपुरा मन्दसौर द्वारा ऑनलाईन बेंकिंग फ्राड की शिकायत प्राप्त होने पर त्वारित कार्रवाई करते हुए 20,000 रुपये राशि को आवेदक/पीडि़त के खाते में स्थांनान्तशरित करवायी गयी ।
3. आवेदक पारसमल जैन निवासी आदिनाथ विहार मन्दसौर द्वारा 49,000/- रूपये की ऑनलाईन फ्राड की शिकायत दर्ज करवायी गयी थी जिस पर सायबर सेल द्वारा त्व रित कार्रवाई कर सम्पूौर्ण राशी को होल्डं करवाया गया एवं शतप्रतिशत राशी को न्यायालय आदेश प्राप्त कर पुन: आवेदक के खाते में सुपूर्द करवायी गयी ।
4.. आवेदक बालेश्वर राठौर निवासी अफजलपुर की शिकायत पर कुल राशी में से 2,60,000/- रूपये राशी को न्यायालय आदेश प्राप्त कर आवेदक के खाते में सुपूर्द करवाया गया ।
5. आवेदक दिनेश माली निवासी गरोठ के साथ हुए ऑनलाईन वित्ती य धोखाधड़ी की शिकायत में सायबर सेल द्वारा कार्रवाई कर कुल 20,000 राशी को पुन: पीडि़त के खाते में सुपूर्द करवाया गया ।
6. आवेदक हैमन्त शर्मा मन्द:सौर के साथ हुए ऑनलाईन वित्तीवय धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई के परिणामत: ठगी हुई कुल राशी में से 20,000 रूपये की आंशिक राशी को पीडि़त के खाते में स्थायनान्तीरित करवाये जाने में सफलता प्राप्त हुई ।
7. आवेदक आयुश माहेश्वरी निवासी मन्दसौर के साथ हुए ऑनलाईन वित्तीेय धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई के परिणामत: ठगी हुई कुल राशी 9,500 रूपये को पीडि़त के खाते में स्थाननान्तमरित करवाये जाने में सफलता प्राप्ता हुई ।
8. आवेदक मोहम्मद समीर पिता एहसान रगंरेज निवासी मन्दसौर के साथ हुए ऑनलाईन वित्तीतय धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई के परिणामत: ठगी हुई कुल राशी 35,000 रूपये को पीडि़त के खाते में स्थाधनान्तारित करवाये जाने में सफलता प्राप्तई हुई ।
इस प्रकार सायबर सेल द्वारा ऑनलाईन वित्तीनय फ्राड की शिकायतो पर त्व रित कार्रवाई करविभीन्ना प्रकरणों में कुल 5,00,500/- (पांच लाख पांच सौ) रूपये की राशी को पुन: फरियादी/पीडि़त के खातें में सुपूर्द करवाने में सफलता प्राप्तआ हुई हैं इससे पूर्व सात लाख रुपये की राशि को फरीयादी को वापस कराई थी इस प्रकार वर्ष 2025 मे अब तक कुल 12,00,500/- की राशि को पीडित के खातो मे सुपूर्द करवाने मे सफलता अर्जित की गई है ।
मंदसौर पुलिस की अपील
मन्दअसौर जिले की समस्त् जनता एवं जन सामान्य से विशेष अपील की जाती हैं कि यदि किसी भी अन्जा0न व्यिक्ति द्वारा भेजे गये लिंक को कदापी क्लिक न करे, अविश्व सनीय एवं अन्जा्न व्येक्ति द्वारा ऑनलाईन ट्रेडिंग के झॉसे में नही आए । लुभावने ऑफर पर विश्वाकस न करें, अपने गोपनीय व नीजी दस्तांवेज जैसे पीन, ओ.टी.पी, पासवर्ड इत्याकदि कदापि साझा न करें ।फ्राड की घटना घटीत होने पर तत्कासल ‘एन.सी.आर.पी. हेल्प लाईन नं. 1930’ पर अथवा https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत दर्ज करें । सायबर अपराधों के प्रति सजगता से आप अपनी मेहनत से कमाई जमा पूंजी को ठगी का शिकार होने से बचा सकते हैं ।
सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाली पुलिस टीम -उक्त सम्पू र्ण कार्यवाही में निरी. श्री वरूण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी, उप निरी. रितेश नागर पुलिस लाईन, उप.निरी. विनय बुन्दे ला थाना व्हातय.डी. नगर, प्र.आर. आशिष बैंरागी सायबर सेल, प्र.आर. मुजफ्फर, आर. मनीष बघेल, एवं आर. रिंकू सिंह का विशेष सराहनीय एवं महती भूमिका रही।