मल्हारगढ़मंदसौर जिला

नारी सशक्त और आत्मनिर्भर होगी तब ही स्वर्णिम भारत की परिकल्पना साकार होगी – श्री गुप्ता

=======================

संकल्पित मंदसौर और इसरा द्वारा पिपलिया मंडी में भी दिव्यांग और महिलाओं हेतु निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया 

पिपलिया स्टेशन । नारी सशक्तिकरण की चर्चा अनेक वर्षों से सुन रहे हैं लेकिन अमल में लाने हेतु उन्हें हुनरमंद बनाना आवश्यक होगा। हमारी पौराणिक गाथाओं में भी नारी सशक्तिकरण का वर्णन किया गया है, हर युग में नारी भारी है लेकिन आवश्यकता है उन्हें शिक्षित और समृद्ध बनाने की। उसी को सार्थकता प्रदान करते हुए संकल्पित मंदसौर और इसरा संस्था द्वारा मंदसौर जिले में दिव्यांग जनों के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु भी कार्य किया जा रहा है। उक्त विचार संकल्पित मंदसौर के संस्थापक और इसरा के संस्थापक सलाहकार दिलीप धनराज गुप्ता ने शनिवार को पिपलिया मंडी में प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि पिपलिया मंडी में दिव्यांग जनों के साथ-साथ महिलाओं हेतु सिलाई प्रशिक्षण एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ हो रहा है, यहां से जरूरतमंद महिला निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने परिवार का जीवन यापन आसानी से कर सकती है।

श्री गुप्ता ने कहा कि आज मंदसौर जिले में संकल्पित और इसरा के माध्यम से यह तीसरा प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ हो रहा है। इन तीनों केंद्रों के माध्यम से कोई भी दिव्यांगजन या जरूरतमंद निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयं को कौशल और हुनरमंद बना सकता है और यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक है।

कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर प्रांजल गुप्ता ने बताया कि मंदसौर जिले के जरूरतमंद दिव्यांग जन एवं युवा युवती निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु संस्था के मंदसौर में संचालित जिला कार्यालय आशीर्वाद प्लाजा राम टेकरी मंदसौर, यूको बैंक के पास कयामपुर एवं पोरवाल धर्मशाला के पास पिपलिया मंडी में संस्था के प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ हो चुके हैं, इसमें अपना पंजीयन मोबाइल नंबर 8640010180 पर करवा सकते हैं।

संस्था के ट्रेनर लखन बैरागी ने बताया कि संस्था द्वारा वर्तमान में ग्राफिक डिजाइनिंग, बेसिक कंप्यूटर, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सिलाई प्रशिक्षण एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का कोर्स जो कि करीब चार से छह माह का होगा, प्रशिक्षणार्थी को संस्था के सर्टिफिकेट एवं रोजगार से जोड़ने हेतु या स्वयं का व्यवसाय करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

पिपलिया मंडी में प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ करने वाली श्रीमती मंजू बाई माली जो करीब चार दशक से अधिक समय से अपने पति के देहांत के बाद सिलाई मशीन के माध्यम से आत्मनिर्भर होकर कार्य कर रही है बल्कि सैकड़ों महिलाओं को अभी तक अपने हुनर के माध्यम से रोजगार हेतु प्रेरित भी कर चुकी है। अब उनके साथ ही श्रीमती मंजू बाई माली की पुत्रवधू सक्रिय समाज सेविका श्रीमती रामकन्या सत्यनारायण माली भी करीब एक दशक से अधिक समय से ब्यूटी पार्लर के माध्यम से सैकड़ों युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें हुनरमंद बना रही है, अब यह दोनों सास और बहू मिलकर भी दिव्यांग महिलाओं के साथ-साथ जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रीति शर्मा, मेघा गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, आशा धनोतिया, इंदिरा बुनकर, रूकम बुनकर, मंजू, सुमित्रा, आरुषि, श्यामा, ज्योति, शिवानी, संगीता, परी, यशोदा, रेखा, आभा, पायल प्रजापत, पायल पोरवाल सहित कई महिलाएं उपस्थित रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}