सीनियर कन्या छात्रावास व महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास सुवासरा में गांधी जयंती मनाई गई

सुवासरा। सीनियर कन्या छात्रावास एवम महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास सुवासरा में गांधी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी एवम मुख्यवक्ता डा.कमला वास्कले सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ एवम श्रीमती टीना सोनी उमंग स्वास्थ्य केंद्र उपस्थित हुवे।
नोडल अधिकारी डा. कमला वास्कले द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए गांधीजी के जीवन से जुड़ी घटनाओं तथा स्वच्छता के प्रति बालिकाओं को जागरूक किया एवम उनके कैरियर से संबंधित प्रतियोगिता परिक्षाओ की तैयारी का भी जिक्र किया ।
श्रीमती टीना सोनी द्वारा बच्चो को स्वच्छता एवम सफाई के बारे में जानकारी की बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीत भाषण कविता में बड़ चड कर भाग लिया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सरफिकेट एवम शील्ड वितरित की गई। तत्पश्यात छात्रावास परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई की गई । कार्यक्रम में श्रीमती उषा सोनी एवम दोनो छात्रावास की बालिकाओं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालक श्री सूरजमल गुजरिया ने किया एवम आभार श्रीमती गीता आसेरी ने माना।