सुवासरामंदसौर जिला
कोराना काल से बंद जनता एक्सप्रेस को पुनः चालू करने हिसार ट्रेन को रतलाम तक करने कि मांग

=================
सुवासरा। नगर के रेलवे स्टेशन पर कोटा नागदा खंड से होकर गुजरने वाली सबसे पुरानी एवं सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन 19023 – 19024 फिरोजपुर मुम्बई जनता एक्सप्रेस को पुनः चालू करने व कोटा हिसार ट्रेन को रतलाम तक बढाने की मांग को लेकर आज स्थानीय रेलवे अप डाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन , एवं स्थानीय आपदा प्रबंध समिति के सदस्यों ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव जी, महा प्रबंधक प. म. रेलवे मुम्बई, एवं जबलपुर, व मंडल रेल प्रबंधक कोटा के नाम अलग अलग ज्ञापन देकर कोरोना काल से ही बंद पडी 19023 – 24 फिरोजपुर मुम्बई जनता एक्सप्रेस को पुनः चालू करने व कोटा हिसार ट्रेन को रतलाम तक बढाने की मांग की,