अफजलपुर पुलिस द्वारा सरहानीय कार्य अग्निवीर के चयनित सेनिको का किया फुल माला से सम्मान

***********************************
चैनसिंह पंवार की रिपोर्ट
दलोदा @ अफजलपुर थाने मे आये वेरिफिकेशन के लिए आये अग्निवीर सैनिको का सम्मान किया । अफजलपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य भारतीय सेना में चयनित सैनिकों का किया सम्मान
अफजलपुर थाने के नवजात जांबाज थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील जाटव एवं उनकी अफजलपुर पुलिस टीम ने अभिवादन के साथ एक सराहनीय कार्य किया है, अफजलपुर थाने के अंतर्गत के 5 गांव के युवाओ का भारतीय सेना में चयन हुआ जिनको हारफूल से किया सम्मान
पुलिस वेरीफिकेशन हेतु थाने आए सैनिक , कृष्ण पाल सिंह पिता गोपाल जी डांगी निवासी निपानिया (अफजलपुर), नागेश्वर पिता रामनिवास जी , घनश्याम पिता रामनिवास धाकड़ निवासी ग्राम बड़वन, के दोनो भाई का सिलेक्सन अग्निविर मे चयन हुवा हे । पिता रामनिवास धाकड़ का कहना हे की मेरे दोनो पुत्र का सेना मे चयन हो गया हे इससे बड़ी खुशी ओर क्या हो सकती हे । वही बड़वन निवासी लखन सेन पिता नागुलाल जी का भी एक हि पुत्र हे ओर घर मे दो बहने हे ,गोविंद पिता श्याम लाल साहू निवासी कुचडो़द सभी सैनिकों को पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन करते हुए सम्मानित किया
उप निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील जाटव के साथ – साथ अफजलपुर थाने की पूरी पुलिस टीम ने भी पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन करते हुए सैनिकों का सम्मान किया।