खाद संकट दूर करने के लिए पीएसओ मशीनें ठीक कराना जरुरी-जोकचन्द्र

*************************************
पिपलिया स्टेशन ()। खाद संकट से किसानों को हो रही परेशानी का निराकरण करने में प्रशासन का कोई ध्यान नही है। खराब पीओएस मशीन इस संकट में बाधा बनी हुई है। मशीन दुरस्ती के लिए एक मोबाइन वेन आवश्यक है। किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने कलेक्टर से उक्त समस्या का निराकरण करने की मांग करते हुए बताया बुआई के समय सभी किसानों को खाद की आवश्यकता है। लेकिन शासन के नियमानुसार बिना पीओएस मशीन पर किसान के आधार कार्ड और अंगूठे के खाद विक्रय नही हो सकता। एसे में मशीन खराबी से खाद वितरण रुक रहा है। जोकचन्द्र ने बताया अधिकारी मशीन और स्टाक के अन्तर पर एफआईआर की धौंस दे रहे है। बिना मशीन के अगर खाद विक्रय कर किसान को देता है तो विक्रेता सोयायटी या दुकानदार स्वयं फसता है, ऐसे में व्यापारी क्या करे ? किसान इस समस्या के चलते खाद के अभाव में क्या करे ? उन्होंने कलेक्टर से मांग की, एसी मोबाइल वेन की व्यवस्था करे और एक टोल फ्री नम्बर जारी करे, ताकि जिस केन्द्र की मशीन खराबी हो वो सूचित करे और वेन वहां जाकर मशीन को तत्काल ठीक करे, ताकि किसानों को खाद मिल सके। जोकचन्द्र ने बताया वर्तमान में सोयायटी व प्राइवेट कुल 300 केन्द्र है, इनमें कई जगह मशीन खराबी की समस्या आ रही है। इसका निराकरण नही होने से किसान भी परेशान है।