हमनाम मजदूर को पेश करने के मामले में कोर्ट में तारीख

हमनाम मजदूर को पेश करने के मामले में कोर्ट में तारीख
मंदसौर। जिले के बहुचर्चित नारायणगढ थाने के शराकांड में 10 मार्च को आरोप विचरित (चार्ज) किए जाएंगे। इसके बाद मामला आगे सुनवाई के लिए बढेगा। शराबकांड में नाम आने के बाद रसूखदार दानिश पिता राकेश अरोरा निवासी नीमच ने हमनाम दूसरे व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया था, इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए रसूखदार दानिश अरोरा के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे।
नारायणगढ थाना पुलिस ने शराब के एक प्रकरण में मजदूर दानिश मेवाती को धारा 27 साक्ष्य विधान का मोमो तैयार किया और बाद में आरोपी का धारा 41 में नोटिस तामील भी करवा दिया। 25 जून 2023 को न्यायालय जेएमएफसी नारायणगढ़ के समक्ष चालान पेश कर असली आरोपी दानिश अरोरा की जगह दानिश मेवाती को पेश कर दिया। एक पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद परतें खुलीं थी और कोर्ट में मामले में संज्ञान लेते हुए असली दानिश के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए थे। नारायणगढ पुलिस ने फिर से जांच पडताल की और असली आरोपी दानिश के खिलाफ चालान पेश किया गया था। अब इस मामले में आरोपीगण पर कोर्ट द्वारा चार्ज लगाया जाएगा।
यह था मामला—
नारायणगढ़ थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने 7 मई 2023 को कित्तुखेड़ी फंटा झारडा रोड पर नाकाबंदी के दौरान कार एमपी- 43-सी-2562 को रोका। तलाशी में 70 लीटर 800 मिलीलीटर अवैध शराब मिली। मौके से आरोपी कृष्णपाल सिंह निवासी सरवानिया महाराज व उदल सिंह सौंधिया राजपूत निवासी गुलाबखेड़ी थाना नीमच सिटी को गिरफ्तार किया था।