नीमचमध्यप्रदेश
तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर विधायक निवास पर जश्न का माहौल

नीमच। देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी द्वारा एनडीए गठबंधन के प्रधानमंत्री की शपथ लिए जाने पर भाजपा में खुशी का माहौल है। क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार ने अपने निज आवास पर नीमच जनपद पंचायत के सदस्यों वासुदेव चाय वाले, नागुलाल मालवीय, शिवदास बैरागी, बालमुकुन्द पटेल, प्रह्लाद भट्ट, सुनीता लबाना, प्रतापसिंह सेमार्डा, प्रतिनिधि राजीव गरासिया का मिठाई खिला कर एवं पार्टी का दुपट्टा गले में पहना कर स्वागत कर खुशी का इजहार किया।