सुवासरा नगर में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस व आरएएफ द्वारा पैदल फ्लेग मार्च निकाला

*******************************
सुवासरा। पुलिस थाना सुवासरा में केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स (आर पीएफ) डी/107 बटालियन की एक प्लाटून श्री जगदीश प्रसाद बलाई (कमांडेड) 107 बटालियन के निर्देशानुसार श्री नंदी बाबू अगीराला (सहा.कमा.) के नेतृत्व में सुवासरा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा नायब तहसीलदार मोहित सिनम तथा प्लाटून में राजपत्रित अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी अन्य सैनिक सहित 41 कार्मिक उपस्थित थे। भी उपस्थिति में रहे।ट्रैफिक एक्शन फोर्स के इस परिचय अभ्यास की जानकारी देते हुए श्री नंदी बाबू कोगीराला (सहा.कमा.) ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान मंदसौर जिले की भौगोलिक सामाजिक धार्मिक राजनीतिक इत्यादि जानकारियां एकत्रित करना तथा क्षेत्र की जनसंख्या साक्षरता दर असामाजिक तत्वों सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों तथा बलवाइयों दंगाइयों की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति प्रकट निर्मित होने पर और किस प्रकार से उस पर नियंत्रण किया जाए आदि सभी का गहन अध्ययन किया जाएगा आज बल के जवानों द्वारा थाना सुवासरा क्षेत्र का परिचय अभ्यास किया गया तथा संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लेग मार्च निकल गया इस परिचय अभ्यास के दौरान सिविल पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सामंजस्य रखते हुए आम जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करना है और विश्वास पैदा करना कि किसी भी विशेष परिस्थिति में ध्रुव कार्य बल उनकी सुरक्षा हेतु अग्रिम पंक्ति में है।


