शिक्षक ई अटेंडेंस व्यवस्था के विरोध में उतरे, गरोठ विकासखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

शिक्षक ई अटेंडेंस व्यवस्था के विरोध में उतरे, गरोठ विकासखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
गरोठ। खबर मप्र के सरकारी शिक्षको की स्कूलों में उपस्थिति के विषय से जुड़ी हैं। देखने में आ रहा हैं की मध्य प्रदेश के शिक्षक ई अटेंडेंस व्यवस्था का लगातार विरोध कर रहे हैं, शिक्षकों का कहना है कि ये शिक्षकों के लिए ठीक नहीं है इसमें बहुत सी व्यावहारिक दिक्कतें हैं , कई स्कूल दूर दराज है जहाँ मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता, कभी ई अटेंडेंस के लिये एप काम नहीं कर पाता हैं। हालांकि विरोध अटेंडेंस के बाद लगातार शिक्षकों द्वारा जारी है लेकिन एक और नई मुसीबत सामने आई है कि ई अटेंडेंस के दौरान जो भी शिक्षक अंगूठा लगा रहे हैं उनके निजी बैंक खाते में से भी पैसे उड़ रहे हैं। मंदसौर जिले के गरोठ विकासखंड में आज शिक्षकों ने एकत्रित होकर उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाया।
मन्दसौर जिले के गरोठ में मौजूद लगभग 200 से अधिक शिक्षकों ने विकासखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए यह भी जानकारी दी कि इस तरह से हमारे खाते में से पैसे ही उड़ जाए, ऐसे एप पर पाबन्दी लगाई जावे या ई अटेंडेंस को मोबाइल की बजाय अलग से अन्य मशीन से संचालित किया जावे या फिर अलग से ही स्कूल के मोबाइल पर ई अटेंडेंस संचालित किया जावे ताकि ई अटेंडेंस का हमारे निजी बैंक खातों से कोई संपर्क ना रहे।



