दो अंधकारमय जीवन को रोशन कर गए स्व. कमलकिशोरजी मांदलिया

भारत विकास परिषद शामगढ़ के माध्यम से सत्र का तीसरा नेत्रदान
शामगढ़ ।पोरवाल समाज के वरिष्ठ एवं गोली बिस्कुट के व्यवसाई श्री कमल किशोरजी मांदलिया का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया उनके सुपुत्र संजय ,राहुल, प्रदीप एवं परिवारजनों की सहमति एवं प्रांत महासचिव विनोद काला एवं समाजसेवी श्री देवीलाल वेद (गुप्ता) की प्रेरणा से नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ के माध्यम से किया गया परिषद का इस सत्र का यह तीसरा नेत्रदान है।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एवं डॉ गोपाल कृष्ण वर्मा ने किया एवं नेत्र वाहन द्वारा तुरन्त रात्रि में गोमबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाये जहां निश्चित रूप से दो अंधकारमय जीवन को नई रोशनी मिलेगी न।शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया में परिवार का आभार व्यक्त किया परिषद सदस्य मुकेश दानगढ़ विजय चौधरी उपस्थित रहें।