मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 अप्रैल 2025 रविवार

//////////////

 फतेहगढ़ में जल गंगा संवर्धन पर लेखन, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई 

मन्दसौर 12 अप्रेल 2025/ एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में जल गंगा संवर्धन एवं पानी बचाओ अभियान को लेकर लेखन, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई l

जिसमें छात्रों ने गंगा संवर्धन पानी बचाओ एवं प्रदूषण मुक्ति को लेकर पोस्टर बनाए चित्र बनाएं एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानअध्यापिका माधुरी जोशी, जन शिक्षक श्री देवीलाल सुनार्थी श्रीमती स्वाति वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा मुंद्रा, श्रीमती सुमित्रा नीमा ,श्रीमती निशा सोनी ,श्रीमती अंजलि सोनी, एवं श्रीमती टीना उपस्थित थे ।

===..======

पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन खानपुरा स्थित शासकीय कन्या विद्यालय किया गया 

मन्दसौर 12 अप्रेल 25/ पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन खानपुरा स्थित शासकीय कन्या विद्यालय किया गया । महिला एवं बाल विकास श्रीमती ममता खिची जिला समन्वयक के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एचबी टेस्ट किया गया । जिसमें जिला समन्वयक श्री सुरेश, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक श्री महेंद्र परमार , चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशु त्यागी , चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छवि जैसवानी, नर्सिंग अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार, आरबीएसके फार्मासिस्ट एवं अन्य टीम द्वारा लगभग 130 लोगों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया । सर्वाधिक हीमोग्लोबिन की मात्रा वाली बालिका को मिस हीमोग्लोबिन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए एवं विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के बीच में हेल्थी टिफ़िन कंपटीशन का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किए गए । शिक्षा विभाग की ओर से प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा सोनगरा, अध्यापिका श्रीमती रंजना चौहान , श्रीमती बसंती पाटीदार, चांद बी कुरैशी अध्यापिका उपस्थित थी । श्रीमती रेखा सोनकारा द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे आना होगा और उन सबके लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है l ममता फाउंडेशन से श्री सोनिक मिश्रा द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि स्वस्थ किशोरी ही स्वस्थ मां बनती है और स्वस्थ शिशु को जन्म देती है भविष्य के लिए स्वस्थ खान पान को अपनाना आवश्यक है डॉक्टर सुयशा त्याग चिकित्सा अधिकारी द्वारा बालिकाओं को एनीमिया की पहचान एवं बचाव के उपचार बताए गए जो एनीमिक बालिकाएं थी उनको आयरन की टेबलेट वितरण की गई । जिला समन्वयक श्रीमती ममता खिची द्वारा पोषण पखवाड़े की चारों थीम पर चर्चा करते हुए पोषण ट्रैक्टर के लाभार्थी माड्यूल के उपयोग के बारे में हितग्राहियों को बताया गया और कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी हितग्राहियों को पोषण शपथ दिलाई गई l

==========

प्रदेश के विद्यालयों में अवकाश अवधि घोषित

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश

मंदसौर 12 अप्रेल 2025/ स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 के लिये समस्त विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों के लिये अवकाश अवधि घोषित की है। इस संबंध आज स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किये है। ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक अवकाश विद्यार्थियों के लिये, 1 मई से 31 मई 2025 तक़ अवकाश शिक्षकों के लिये, दशहरा अवकाश 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2025 तक अवकाश विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये, दीपावली अवकाश 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक अवकाश विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये, शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक अवकाश विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये होगा ।

==========

ग्रीष्म ऋतु में पशुओं का हीट स्ट्रोक से बचाव

मंदसौर 12 अप्रैल 25/ उपसंचालक पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया है कि ग्रीष्म ऋतु में माह अप्रैल, मई जुन में अत्यधिक तापमान होने से पशुओं पर इसका सीधा असर होता है। हीट स्ट्रोक होने पर पशु सुस्त हो जाते है, पशु सिर नीचे रखते हुये मुँह खोल कर साँस लेते है। पशु के शरीर का तापमान बढ जाता है पशु के मुँह से लार गिरती है श्वांस गति बढ़ जाती है एवं नाक व नथुने सुख जाते है। पशु का दुग्ध उत्पादन अचानक कम हो जाता है। हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु पशुओं को चारा दाना सुबह जल्दी एवं देर शाम को दे क्योंकि इनके पाचन से शरीर में उष्मा पैदा होती हैं। दिन में पशुओं को हरा चारा देवे इससे आवश्यक खनिज तत्व एव पानी की पूर्ति होगी। पशुओं को स्वच्छ ठंडा जल दिन में चार से पांच बार पिलाये । पशुओं को रखने का स्थान साफ एवं खुला हवादार होना चाहिये। पशुशाला में टाट बोरिया आदि भिगोकर लगा सकते है। पशुशाला में पखे एवं पानी के फव्वारे भी उपयोग कर सकते हैं। पशुओं को सुबह शाम ठंडे पानी से नहलाये ।

=========

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 अप्रैल आयोजित होगी

मंदसौर 12 अप्रेल 25/ जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 अप्रैल 2025 को जनसुनवाई के पश्‍चात दोपहर 1:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी ।

======

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}