दिन में घर-घर तिरंगा अभियान और रात में तेजाजी के खेल का मंचन

ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा में किया जा रहा
नीमच। जावद तहसील की ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा में इन दिनों घर-घर तिरंगा अभियान के तहत दोपहर में द्वार-द्वार जाकर घरों और दूकानों पर तिरंगा झण्डा लगाया जा रहा है, वहीं रात्रि में ग्रामवासियों के सहयोग से तेजाजी के खेल का मंचन किया जा रहा है, जिसे देखने बडी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उमड रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तारापुर, उम्मेदपुरा, मेंढकी, पिपलिया प्रेमजी व देवपुरिया के ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा में 5 दिवसीय तेजाजी के खेल का मंचन रात्रि 8.30 बजे से देवपुरिया मोहल्ले में किया जा रहा है, जिसे देखने देर रात 12 बजे तक बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहते हैं।
तेजाजी के खेल के मंचन के लिए राजस्थान के नेतावलगढ के प्रसिद्ध कलाकार मैनेजर धर्मराजजी के निर्देशन में कैलाश, किशन, मोतीलाल, राकेश, संतुलाल, नटवरलाल, प्रहलाद द्वारा विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जा रहा है। तेजाजी के खेल मंचन व्यवस्था में जनपद सदस्य दुर्गाशंकर बैरागी, पुरूशोत्तम बैरागी, घनश्याम माली, रघुनाथसिंह, भेरूलाल भील, नंदलाल ओढ, शांतिलाल ओड प्रतिदिन व्यवस्था सहयोग प्रदान कर रहे हैं। मंचन की ग्रामीणों द्वारा मुक्तकण्ठ से सराहना की जा रही है। दोपहर में सरपंच मनीश धाकड, उपसरपंच पूजा सुनील पीरिया, सचिव जयप्रकाश मेडतवाल के नेतृत्व में राश्ट्रीय ध्वज तिरंगा गांव के प्रत्येक घर, चौबारे और दूकानों पर लगाया जा रहा है, जिसमें युवाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है।