पिपल्या जोधा मे ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा कलश यात्रा मे उमडा जनसैलाब

सुरेश डांगी
पिपल्या जोधा -500 वर्षो के संघर्ष व लाखों धर्म वीरों की प्राणों की आहुतियों के बाद भारत माता गौरव, हिंदुस्तानियों का अभिमान पून: स्थापित होने का अनंत सौभाग्यशाली अवसर आया है l
आराध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के अयोध्या धाम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर मे प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ आयोजन दिनाँक 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में होने जा रहा है, l इसी के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष मे सभी देशवासियों को श्री रामलला के दर्शन हेतु अक्षत कलश यात्रा के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है, ग्राम पिपल्या जोधा मे भी बुधवार को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाँव मे घर घर जाकर अक्षत कलश वितरीत किए गए इस अवसर पर युवाओ मे उत्साह उमंग जोश देखा गया वो घर घर जाकर अक्षत देकर अयोध्या मे भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण की और अक्षत कलश के पूजन करने की बात बात बताते रहे और गाँव के मुख्य मार्ग से होते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई भगवान श्री राम जी के ध्वज और जयकारो के साथ मे इस अवसर पर सभी ग्रामीणजन उपस्थित थे