Uncategorizedमंदसौरमंदसौर जिला
20 मार्च को लगेगा से खिड़की माता का भव्य मेला मेला समिति की बैठक में हुआ निर्णय

20 मार्च को लगेगा से खिड़की माता का भव्य मेला मेला समिति की बैठक में हुआ निर्णय
मंदसौर-नगर पालिका परिषद के द्वारा दिनांक 20 मार्च गुरुवार को श्री खिड़की माताजी का भव्या मेला आयोजित किया जाएगा मेला की व्यवस्थाओं को लेकर कल सोमवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता एवं मेला समिति सभापति श्रीमति भावना जयप्रकाश पमनानी, सदस्यगण श्रीमती प्रतिभा भैरवे, प्रमिला गोयल, श्रीमती मंजू मालवीय की उपस्थिति में श्री खिड़की माता मेला समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर एवं सभापति श्रीमति पमनानी ने मेला आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की और मेला केा कैसे भव्यतम रूप से आयोजित किया जाए इस संबंध में मेला लिपिक राजेंद्र निमा को आवश्यक निर्देश भी दिए नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व मेला समिति सभापति श्रीमति पमनानी ने कहा कि मेला स्थल पर सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए मेला स्थल पर गर्मी को देखते हुए टेंट आदि की व्यवस्था भी की जाए मेला में जो कार्यक्रम होना है उसकी तैयारी कर ले, मेला स्थल पर नगरपालिका के द्वारा जो आवश्यक प्रबंध किया जाना है उसका जायजा लेने के लिए मेला समिति मेला स्थल का अवलोकन भी करेगी