समाज आधारित शिक्षा देने का कार्य करता है सरस्वती शिशु मंदिर


गरोठ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रणजीत सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी दिशा भ्रम होकर भटक रही है यदि हमें हमारे आने वाली पीढ़ी को जीवन मूल्यों की शिक्षा और संस्कार दिलाने के लिए हमें सरस्वती शिशु मंदिरों में हमारे भैया बहनों का प्रवेश कराना चाहिएइस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने भैया बहनों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
इस अवसर परश्याम सिंह चौहान(जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा ,जिला पंचायत सदस्य)भरतलाल धाकड़(सरपंच)शंभुलाल धाकड़(संयोजक)रवि हनुतिया(तहसील प्रमुख भानपुरा)विष्णु पंवार(जिला कार्यालय प्रमुख)गंगाप्रसाद व्यास (संकुल प्रमुख बरखेड़ा लोया) आदि उपस्थित रहेकार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती ममता लोहार द्वारा किया गयाउक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीमती माया गोयल द्वारा दी गई।