समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

================
एस.पी.श्री जायसवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 7 अगस्त 2025, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले में आगामी त्यौहारों के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस, जनजातीय दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी, अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन), नवरात्री प्रारंभ, महाअष्टमी, विजयादशमी, दशहरा, महर्षि वाल्मिकी जयंती, दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि सभी त्यौहार जिले में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में चर्चा कर, सुझाव प्राप्त किए गये। बैठक में एसडीएम श्री संजीव साहू, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्र सिह धार्वे, नीमच न.पा.सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया सहित जिला अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने निर्देश दिए,कि उक्त त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, नगर के मुख्य मार्गो पर साफ-सफाई, गढढों की मरम्मत व मुरम डालकर भराई, अतिरिक्त स्ट्रीट लाईटें लगाने का कार्य नगरपालिका प्राथमिकता से करवाएं, और खराब स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाएं। बैठक में नगर पालिका एवं विद्युत मण्डल अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे क्षैत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण कर, विद्युत आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन व विद्युत सुरक्षा, संबंधी व्यवस्थाओं को भली-भांती देख लें। उन्होने नगर पालिका, विद्युत मण्डल नीमच को संयुक्त टीम बनाकर विद्युत केबल व टेलीफोन के नीचे लटक रहे, तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश भी दिए है।
बैठक में एसपी श्री जायसवाल ने सभी शांति समिति सदस्यों से कहा, कि वे इन त्यौहारों पर आयोजन स्थलों पर उपस्थित अवश्य रहे और शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित आयोजन में सहयोग करें। जुलूस, अखाडों में समय-सीमा का पालन करवाए। अनुमति शर्तो का भी पालन करें।
एस.पी.श्री जायसवाल ने कहा, कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक फोटो, वीडियों, संदेश या सामग्री शेयर अथवा फारवर्ड ना करें। बगैर पुष्टि के कोई संदेश प्रसारित ना करें। समिति के सभी सदस्य समाजों के प्रबुद्धजन, आगामी सभी त्यौहार, प्रेम भाईचारे की भावना के साथ मिलजुकर शांतिपूर्ण तरिके से मनाएं।
आयोजक वालिन्टियर्स की सूची पुलिस को दे:- पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा,कि सभी लोग अपने त्यौहार मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेगें। शरारती तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। उन्होने कहा, कि सामाजिक समरसता के साथ त्यौहार मनाये। त्यौहारों पर शांति समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, वे अमन चेन कायम रखने में सहयोग करें। उन्होने कहा, कि जुलूस, अखाडों, पाण्डालों के आयोजक अपने आयोजन के लिए अपने स्तर पर स्वयं सेवक भी रखे, और उनकी सूची पुलिस को भी दें तथा जुलूस, अखाडों को निकालते समय, समय सीमा का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा, कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसी टीव्ही कैमरे भी लगे है। आयोजक भी अपने आयोजन, कार्यक्रमों की वीडियाग्राफी अवश्य करवाए। आयोजक आयोजन की लिखित अनुमति अवश्य प्राप्त करें।
बैठक में समिति सदस्य सर्वश्री उमराव सिह गुर्जर, हेमन्त हरित, मेहरसिह जाट, किशोर जावरिया, जम्बू कुमार जैन, डॉ.पृथ्वीसिह वर्मा, दर्शनसिह गांधी, गजेन्द्र यादव, मुकेश पोरवाल, हारून रशीद, जनरेल सिह सहित शांति समिति के अन्य उपस्थित सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
============
प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी ओर बलराम जयंती: मुख्यमंत्री डॉ.यादव
श्रीकृष्ण पर्व पर होंगे प्रदेश में गरिमामय आयोजन
हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव आयोजन संबंधी समीक्षा
नीमच 07 अगस्त 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है, कि 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में बलराम एवं श्रीकृष्ण के प्रसंगों, उनके अवदान और लोक कल्याणकारी जीवनगाथा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। विभिन्न चिन्हित मंदिरों में भक्तिमय कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालयों में स्थानीय साहित्य, सामाजिक एवं सांस्कृति संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेगा।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव के संबंध में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, कि विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के व्यवस्थित आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाये।
बैठक में बताया गया कि 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। इसके लिए गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है। प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के चरण जिन स्थानों पर पड़े और उनके जीवन के विशेष प्रसंग जहां घटित हुए, ऐसे सभी संबंधित स्थान पावन हैं। इस नाते इन स्थानों पर भी जन रुचि के अनुरूप प्रभावी कार्यक्रम होंगे। इन स्थानों में सांदीपनि आश्रम उज्जैन, नारायणा धाम, अमझेरा, जामगढ़, जानापाव आदि शामिल हैं।
मुख्यमंत्री निवास में भी होगा विशेष कार्यक्रम
भोपाल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में अनेक जिलों के बालगोपाल भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में एक मंच पर आएंगे। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री निवास में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के आयोजन से संस्कृति और पर्यटन विभाग के सौजन्य से विभिन्न कलाकार भी जुड़ेंगे।
बैठक में आयुक्त एवं सचिव जनसंपर्क डॉ.सुदाम खाड़े, मुख्यमंत्री के सचिव एवं पर्यटन विकास निगम के निर्देशक श्री इलैया राजा, मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी, संचालक संस्कृति श्री एमपी नामदेव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
================
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज सिंगल क्लिक से
प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ से पीडितों को राहत राशि का वितरण करेंगे
नीमच 7 अगस्त 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों यथा जनहानि, पशुहानि, मकानक्षति एवं अन्य क्षति प्रभावितों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि का आज वितरण कर हितग्राहियों से चर्चा से करेंगे। यह कार्यक्रम आज 08 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय-समत्व से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। चयनित हितग्राहियों से मुख्यमंत्रीजी संवाद करेंगे। इसके अतिरिक्त NIC कक्ष में जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय क्राईसिस मेनेजमेंट समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्रीजी के उद्द्बोधन, संवाद का सीधा प्रसारण देखने एवं सुनने की व्यवस्था भी की जावेगी।
उक्त प्रसारण में प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ से प्रभावित जिलों के अधिक से अधिक जनसामान्य, कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित की जावेगी। साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी को सुनने एवं वेबलिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ के माध्यम से लाईव जुड़ा जा सकेगा।
प्रमुख सचिव राजस्व श्री विवेक कुमार पोरवाल ने गुरूवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और सभी जिलो को आवश्यक निर्देश भी दिए। श्री पोरवाल ने फार्मर रजिस्ट्री का शेष कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करवाने के निदेश दिए। उन्होने डिजीटल क्रॉप सर्वे करने वाले युवाओं को राशि का भुगतान करने के भी निर्देश दिए। आरओआर आधार सीडिंग, मोबाईल नम्बर सीडिंग का कार्य भी प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
=====================
नीमच में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 7 अगस्त 2025, नवजात बच्चें को स्तनपान कराते समय स्वच्छता का पर्याप्त ध्यान रखे, बच्चें द्वारा मल या मूत्र त्याग करने पर तत्काल कपडों को धोकर डेटाल के पानी में भिगोकर धूप में सुखाना चाहिये। नवजात बच्चें को स्तनपान कराते समय माता के हाथ साफ होना चाहिये एवं नवजात बच्चों को साफ सुथरे एवं नये कपडे पहनाना चाहिये। स्तनपान कराने वाली माताओं को अपने पोषण का विशेष ध्यान रखना चाहिये। बच्चें को 24 घन्टे में कम से कम 8 से 10 बार स्तन पान कराना चाहिये। स्तनपान कराते समय यह सावधानी रखनी चाहिये कि एक बार में एक ही स्तन से बच्चें को स्तनपान करवाये। यह बात स्तनपान विशेषज्ञ श्रीमती नसीम बानो, ने विश्व स्तानपान सप्ताह के अन्तर्गत जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में नवजात बच्चों की माताओं के लिये आयोजित स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम में कही।
कार्यक्रम में अधीक्षक श्री सुभाष गवई ने विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा, कि बच्चें को सुरक्षित स्तनपान परिवार के समस्त सदस्यों के सहयोग से हो सकता है। धात्री महिला को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिये, कि वह अपने बच्चों को समय पर स्तनपान करवा सके। श्रीमती रश्मि बामनिया ने विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी।
=============