मल्हारगढ़ में भी नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा के करकमलों से संपन्न

/////////////////////////////
भंडारे का आयोजन किया गया
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ मल्हारगढ़ नगर में पुराना दशहरा मैदान में छतरी धनगर समाज के द्वारा एवं सभी के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम जी सीता जी लक्ष्मण जी की मूर्ति एवं शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा प्रतिष्ठित पुरोहितों द्वारा पूरे विधि विधान संपन्न कराई और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के कर कमल द्वारा मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा की गई जब अयोध्या में भव्य मंदिर में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों द्वारा जो कार्यक्रम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का चल रहा था उसी समय में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई उसके बाद आरती की गई एवं प्रसाद का वितरण हुआ इस अवसर पर क्षत्रिय धनगर समाज मंदिर समिति ने एवं भंडारे के आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा का साल श्रीपाल भेंटकर साफा बांधकर माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघचालक एवं मालवा प्रांत आरोग्य भारती अध्यक्ष डॉ विष्णु सेन कच्छावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड संचालक एवं प्रेस क्लब के संरक्षण ओमप्रकाश बटवाल भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दीक्षित मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र जाट नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश कच्छावा उपाध्यक्ष श्री राधे श्याम प्रजापति नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कच्छावा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रजापति पूर्व अध्यक्ष शिवलाल जोशी मल्हारगढ़ विधानसभा से भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर योगेश कच्छावा भंवरलाल तेलकार पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदीया प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक प्रेस क्लब संरक्षण मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब संरक्षक राधेश्याम बैरागी प्रेस क्लब के संगठन मंत्री प्रकाश माली प्रेस क्लब पोशाक अध्यक्ष संदीप विजयवर्गीय डॉ जितेंद्र गहलोत अनिल कुमार यदि मदनलाल माली सभापति प्रतिनिधि दीनदयाल माली हरि कृष्ण बटवाल हरीश साहू सभापति खुमान सिंह सोलंकी सुजानमाल राठौर गोपाल कृष्ण दुनिया कंवरलाल साहू भूरालाल साहू लालचंद माली लालचंद राठौर विमल राठौर दीपक राठौड़ अशोक माली युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री कृष्णकांत सेन नितिन दिक्षित जितेंद्र लाल क्षत्रीय धनगर समाज के मनोज कुमार फणसे अमृतलाल धनगर मदनलाल धनगर भागीरथ धनगर चमन लाल धनगर दिनेश बारगल राधेश्याम मोर राजू फंणसे मनोज फंणसे मंदिर के पुजारीगण बैरागी सहित समाज के सभी वरिष्ठ जन कार्यकर्ता माताएं बहने उपस्थित थे
प्राण प्रतिष्ठा के बाद में विशाल भंडारे का आयोजन 1 से प्रारंभ हुआ जो शाम तक चलता रहा उसमें नगर के हजारों भक्ति गणो ने प्रसाद पंक्तिबद्ध बैठकर ग्रहण करी