मंदसौरमध्यप्रदेश

जनकल्याण गौरक्षा समिति ने पूर्व सैनिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया

=========================

पुलवामा में शहीदों के बलिदान को हम भूल नहीं सकते

मन्दसौर। नगर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था जनकल्याण गौरक्षा समिति द्वारा 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों की चौथी बरसी की संध्या पर भारतमाता चौराहा पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व सैनिकों व सामाजिक कार्यों में सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम तीन छत्री बालाजी के महंत श्रीश्री 108 राम किशोर दास जी महाराज सानिध्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक परिषद् के जिलाध्यक्ष मुकेश गुर्जर व कारगिल विजेता पूर्व सैनिक दशरथसिंह चौहान व समाजसेवी कैलाश मालवीय उपस्थित रहे।

महंत श्रीश्री 108 रामकिशोरदासजी महाराज ने कहा कि गौमाता के संरक्षण हेतु सार्थक प्रयास आवश्यक है। मानव को अपना सर्वस्व जीवन देने वाली गौमाता आज-आज दर-दर भटक रही है। हम गौमाता की सेवा कर पुर्ण्याजन करे।

अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।

आयोजन में पूर्व सैनिक मुकेश गुर्जर, दशरथसिंह चौहान, लंपी वायरस उपचार में निस्वार्थ सेवा देने वाले संस्था कार्यकर्ता दीपक प्रजापत, कृष्णासिंह सौलंकी, गोपालदास बैरागी, अनुदीप माली, जितेन्द्र ग्वाला, वक्कार खान, को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मातृशक्ति प्रिया माली, राधिका साहू, सुहानी साहू, निकिता सौलंकी ने आकर्षक रांगोली बनाई जिनकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर रोहित धानिया, जानवी हाड़ा, विशाल पाटीदार, सुनीता शर्मा, दिलखुश बारेठ, चिंकु ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किये गये।

अतिथियों का स्वागत युवा भाजपा नेता भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, संगठन के वरिष्ठ सलाहकार, दिलीप भावसार, सांसद प्रतिनिधि बंशी राठौर, राजस्व सभापति कौशल्याबाई बंधवार ने किया। इस अवसर पर संगठन के दिलीप सोनी, हरलाल माली, नरेन्द्र बंधवार, रोहित देवड़ा, सचिन माली, निलेश खारोल, राजकुमार माली, शुभम बैरागी, कन्हैयालाल माली, दिलखुश बारेठ, चिंकु, सहित बड़ी संख्या में संगठन कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत कछावा ने किया एवं अंत में आभार संगठन अध्यक्ष कपिल माली ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}