बोलिया रोड गरोठ पर हुआ नवीन नगद खाद गोदाम का शुभारंभ

किसानों को अपने क्षेत्र में ही सहजता से खाद उपलब्ध होगी
मंदसौर।जिला विपणन अधिकारी श्रीमती गरिमा सेंगर द्वारा बताया गया कि किसानों की सुविधा और समय की बचत को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के नवीन नगद खाद गोदाम का शुभारंभ आज बोलिया रोड गरोठ पर विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।अब तक गरोठ एवं आसपास के क्षेत्र के किसानों को नगद में खाद प्राप्त करने हेतु शामगढ़ के शांतिकुंज भंडारण केंद्र पर जाना पड़ता था। साथ ही समितियों को भी वहीं से खाद का उठाव करना होता था। नवीन भंडारण केंद्र की शुरुआत से किसानों एवं समितियों को बड़ी राहत मिलेगी।अब किसान बंधु आधार कार्ड एवं खेत की पावती की फोटोकॉपी लेकर सीधे गरोठ भंडारण केंद्र से पावती अनुसार नगद में खाद प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल समय व खर्च की बचत होगी, बल्कि किसानों को अपने क्षेत्र में ही सहजता से खाद उपलब्ध हो सकेगी।
================