नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 जुलाई 2025 बुधवार

/////////////////////////////

थड़ोद आयुष शिविर में 65 रोगियों को किया लाभांवित

नीमच 15 जुलाई 2025, जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोरना के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर थडोद द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात संधिवात चर्मरोग विबन्ध श्वास कास प्रतिश्याय रक्ताल्पता अर्श उच्च रक्तचाप मधुमेह अग्निमांद्य आदि के 65 रोगियों का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में उच्च रक्तचाप मधुमेह एवं रक्ताल्पता की जांच निशुल्क की गई एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में वर्षा ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया और कृषकों को औषधीय पौधों की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया।

==================

नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान में सभी विभाग सक्रीय सहयोग करें-श्री चंद्रा

नशामुक्ति अभियान ”नशे से दूरी है जरूरी” के तहत प्रतिदिन जागरूकता गतिविधियों का होगा आयोजन -एस.पी.श्री जायसवाल

नीमच में नशामुक्ति‍ जनजागरूकता कार्यशाला आयोजित

नीमच 15 जुलाई 2025, प्रदेश शासन द्वारा 15 जुलाई से जिले में नशामुक्ति अभियान ” नशे से दूरी है जरूरी” प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत व्‍यापक जनजागरूकता के लिए सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपनी सक्रीय सहभागिता निभाएं। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारियों की जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि स्‍कूलों, कॉलेजों व अन्‍य शिक्षण संस्‍थाओं के समीप तम्‍बाखू, गुटखा या ऐसी अन्‍य धूम्रपान सामग्री की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए। उन्‍होने अधिकारियों को शिक्षण संस्‍थाओं का निरीक्षण कर, यदि ऐसी धूम्रपान सामग्री तंबाखू, गुटखा आदि का विक्रय होना पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने स्‍कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों को नशामुक्ति‍ तथा नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्‍न जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने पुलिस मुख्‍यालय द्वारा नशामुक्ति‍ अभियान के लिए निर्धारित किए गए 15 दिवस के प्रतिदिन के केलेण्‍डर एवं प्रतिदिन जिले में आयोजित की जाने वाली जागरूकता गतिविधियों, कार्यक्रमों की जानकारी दी और सभी जिला अधिकारियों को नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग प्रदान करने का आव्‍हान किया। एस.पी. ने विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों से नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में सहयोग प्रदान करने और विभिन्‍न जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित कर नशामुक्‍त समाज के निर्माण में सक्रीय सहयोग का आव्‍हान भी किया।

————–

सभी नगरीय निकाय एवं पंचायतें समग्र ईकेवायसी कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूर्ण करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

नीमच 15 जुलाई 2025, जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायतें और ग्राम पंचायते समग्र ईकेवायसी के शतप्रतिशत कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूर्ण करें। नीमच, जावद एवं मनासा जनपद क्षेत्र में एक सप्‍ताह में पांच-पांच हजार शेष ईकेवायसी करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में समग्र, ईकेवायसी की प्रगति की निकायवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, तीनों एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स, जनपद सीईओ, सभी सीएमओ और जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए, कि गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत प्रत्‍येक शासकीय संस्‍था के भवन में नल कनेक्‍शन जल निगम द्वारा उपलब्‍ध करवाए जा रहे है। सभी जनपद सीईओ, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, डीपीसी अपने विभाग के भवनों में ग्रामवार, भवनवार, नल कनेक्‍शन की जानकारी का पत्रक तैयार कर, जिला पंचायत सीईओ को प्रस्‍तुत करें। यदि किसी ग्रामीण शासकीय भवन में नल कनेक्‍शन नहीं हुआ है, तो महाप्रबंधक जल निगम से संपर्क कर नल कनेक्‍शन करवा लें।

बैठक में कलेक्‍टर ने सम्‍पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, टीकाकरण की भी समीक्षा की और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को सम्‍पूर्ण टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्‍य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कृषि एवं सहकारिता विभाग को गांवों में शिविर आयोजित कर अऋणी किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीयन करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने पी.एम.सूर्य घर मुक्‍त बिजली योजना के तहत भी विशेष शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दिए। इस योजना के तहत 3000 घरो में सौलर पैनल लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है।

नोडल जिला अधिकारी स्‍कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सभी नोडल जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि बुधवार 16 जुलाई को क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करे तथा अपने क्षेत्र की पंचायतों में स्‍कूल आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर, विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्‍तर को परखें, उपलब्‍ध सुविधाओं को देखे और नियमित स्‍कूल खुलने, आंगनवाडी केंद्र संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लेकर, निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को 100 दिवस एवं 50 दिवस की लंबित सीएम हेल्‍पलाईन की सभी शिकायतों को बंद करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को क्षतिग्रस्‍त, मरम्‍मत योग्‍य शाला कक्षों की प्राथमिकता से मरम्‍मत का कार्य करवाने के निर्देश दिए। साथ ही डिस्‍मेंटल योग्‍य कक्षों, भवनों को सर्वोच्‍च प्राथमिकता से डिस्‍मेंटल करवाने के भी निर्देश दिए।

==================

जनसुनवाई में मिली बालक हसन के उपचार के लिए 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अरविंदों इंदौर में होगा हसन का उपचार

नीमच 15 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा सिंगोली के समीर पिता बरकत हुसैन को जनसुनवाई में प्रस्‍तुत आवेदन पर पुत्र हसन के उपचार के लिए रेडक्रास नीमच से 30 हजार रूपये की तत्‍कालीक उपचार सहायता राशि स्‍वीकृत की गई है। जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री चंद्रा से आर्थिक सहायता पाकर समीर हुसैन एवं उनकी पत्नि काफी खुश है। अब वे अपने पुत्र का बेहतर ईलाज करवा सकेंगे।

जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सिंगोली निवासी समीर खान पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर समीर के पुत्र हसन के ह्दय का उपचार अरविंदो इंदौर में नि:शुल्‍क करवाने की व्‍यवस्‍था की गई है। समीर के पुत्र हसन का पिछले दिनों अरविंदों हास्पिटल में दिल में छेद का आपरेशन करवाया गया था, परंतु आपरेशन होने के कुछ दिनों बाद हसन को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं होने लगी। इस पर जनसुनवाई में समीर ने पुत्र के उपचार का कलेक्‍टर से अनुरोध किया।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने अरविंदो के प्रबंधक से चर्चा कर बालक हसन को पुन: नि:शुल्‍क उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को भी हसन के उपचार के लिए अरविंदो में निरंतर फालोअप करने के निर्देश दिए। इस तरह जनसुनवाई में अपने नन्‍हे पुत्र हसन के उपचार की व्‍यवस्‍था हो जाने और रेडक्रास से 30 हजार रूपये की सहायता राशि प्राप्‍त होने पर समीर व उसकी पत्नि खुशी-खुशी, कलेक्‍टर श्री चंद्रा को धन्‍यवाद देते हुए अपने घर सिंगोली रवाना हो गये।

===============

दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्‍ताह में मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति‍ – श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में की बालक हसन के तत्‍काल नि:शुल्‍क उपचार की व्‍यवस्‍था

नीमच 15 जुलाई 2025, दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्‍ताह में सहायक ग्रेड-3 के पद अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नीमच व प्रभारी अधिकारी स्‍थापना कलेक्‍टोरेट नीमच को दिए। जनसुनवाई में मुकेश मईड़ा ने शिक्षा विभाग में कार्यरत अपने पिता दलसिह मईड़ा की मृत्‍यु के उपरांत काफी दिनों से अनुकम्‍पा नियुक्ति नहीं मिलने पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का अनुरोध कलेक्‍टर से किया। इस पर कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रकरण की जानकारी लेकर एक सप्‍ताह में सभी कार्यवाही नियमानुसार पूरी कर श्री मुकेश मईड़ा को नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

बालक हसन का अरविंदो में होगा नि:शुल्‍क उपचार

चक ब्‍लॉक को भी मिलेगी हर घर नल से जल की सुविधा

जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सिंगोली निवासी समीर खान पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर समीर के पुत्र हसन के ह्दय का उपचार अरविंदो इंदौर में नि:शुल्‍क करवाने की व्‍यवस्‍था की गई है। समीर के पुत्र हसन का आर.बी.एस.के.तहत अरविंदों हास्पिटल में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा नि:शुल्‍क दिल में छेद का आपरेशन करवाया गया था। परंतु आपरेशन होने के कुछ दिनों बाद हसन को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं होने लगी। इस पर जनसुनवाई में समीर ने पुत्र के उपचार का कलेक्‍टर से अनुरोध किया। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने अरविंदो के प्रबंधक से चर्चा कर शिशु हसन को पुन: नि:शुल्‍क उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को भी हसन के उपचार के लिए अरविंदो में निरंतर फालोअप करने के निर्देश दिए। इस तरह जनसुनवाई में अपने नन्‍हे पुत्र हसन के उपचार की व्‍यवस्‍था हो जाने पर समीर व उसकी पत्नि खुशी-खुशी, कलेक्‍टर श्री चंद्रा को धन्‍यवाद देते हुए अपने घर सिंगोली रवाना हो गये।

जनसुनवाई में चक ब्‍लाक (रामनगर, सुठोली) की महिलाओं ने कलेक्‍टर से गांव कनेरा में जाने वाले मार्ग पर कच्‍ची सड़क को दुरस्‍त करवाने और गांव में हर घर नल से जल योजना में शामिल करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने पंचायत के माध्‍यम से सड़क निर्माण करवाने की बात कही और ग्रामीण महिलाओं को विश्‍वास दिलाया, कि गांधी सागर समूह प्रदाय योजना में उनका गांव, मजरा भी शामिल कर लिया गया है। उनके गांव के सभी घरों में नल कनेक्‍शन प्रदान किए जाएंगे। कोई भी घर छूटेगा नहीं। कलेक्‍टर श्री चंद्रा की समझाईश पर सभी ग्रामीण महिलाएं आश्‍वस्‍त होकर, अपने घर को रवाना हो गई।

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 129 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 129 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, श्री राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्र सिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में खोर के बलराम जाट, भाटखेड़ी के दुर्गेश राव, नीमच सिटी के बलवंतसिह यादव, कुकडेश्‍वर के मनोहरदास, अरनिया बोराना के गोर्वधन लाल, लुमड़ी की उर्मिला, बांगरेड़ के लक्ष्‍मण, नलखेड़ा के जगदीश शर्मा, भदाना की सलीम बेगम, सिंगोली के ओमप्रकाश ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह बघाना के विष्‍णु कुमार, कुचड़ोद की रूकमणबाई, दुदरसी की सागरबाई, मनासा के लखनसिह, ग्‍वालटोली नीमच की रूकमणीबाई, नाका नं.4 नीमच के मुन्‍ना खां, बागपिपल्‍या की संगीता, लेवड़ा के जसवंतसिह आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

===============

जिले में नशामुक्ति अभियान प्रारंभ- ”नशे से दूरी है जरूरी”

नारकोटिक्‍स प्रकोष्‍ठ द्वारा नशा मुक्ति‍ अभियान प्रारंभ

नीमच 15 जुलाई 2025, नारकोटिक्‍स विंग, पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक 15 दिवसीय नशामुक्ति अभियान ” नशे से दूरी है जरूरी” का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सभी विभागों के आपसी समन्‍वय से आम जनता को नशा मुक्ति‍ के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। इस जागरूकता अभियान तहत विभिन्‍न संचार माध्‍यमों से नशामुक्ति के संदेश का प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। साथ ही नशामुक्ति‍ जनजागरूकता कार्यक्रम, रैली आदि भी आयोजित की जा रही है। यह जानकारी नारकोटिक्‍स प्रकोष्‍ठ नीमच के प्रभारी श्री तेजेन्‍द्र सिह सेंगर द्वारा दी गई।

======================

जिले में अब तक औसत 372.1 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 15 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 372.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 235 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 330.5 मि.मी., जावद में 433 मि.मी., सिंगोली में 479.1 मि.मी. एवं मनासा में 246 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 232 मि.मी.जावद में 239 मि.मी.एवं मनासा में 234 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

जिले में 15 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 14.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में जावद में 20 मि.मी., मनासा में 18 मि.मी व सिंगोली में 21.1 मि‍.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में कोई वर्षा दर्ज नही हुई हैं।

===================

मनासा में विधायक श्री मारू ने किया नशामुक्ति‍ अभियान का शुभारंभ

नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता रैली को किया रवाना

नीमच 15 जुलाई 2025, मनासा में मंगलवार को विधायक श्री अनिरुद्ध मारू ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित नशा मुक्ति अभियान”नशे से दूरी है जरूरी, का शुभारंभ किया। विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारु ने अपने उद्बोधन में नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए समाज में नशे से मुक्ति के लिए व्यापक जन जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित जनों से नशा मुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान देने और भावी पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का आव्हान किया।

इस अवसर पर श्री अजय तिवारी एसडीम श्री पवन बारिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मनासा में नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर नशामुक्त समाज निर्माण में योगदान देने और नशे से दूर रहने के संबंध में संदेश दिया।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}