समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 22 जून 2025 रविवार

समग्र स्वास्थ्य, शारीरिक तंदुरुस्ती और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देने की वैश्विक पहल

रतलाम 21 जून 2025/विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 की थीम ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग‘‘ के अनुरूप, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में समन्वित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके पालन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून 2025 को समग्र स्वास्थ्य, शारीरिक तंदुरुस्ती और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देने वाली एक वैश्विक पहल के रूप में मनाया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे की अध्यक्षता में अभिभाषक संघ के सभागार जिला न्यायालय परिसर, रतलाम में उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित समय प्रातः 07:00 बजे से योगाभ्यास प्रारंभ कर 07:45 बजे समाप्त किया गया। जिसमें सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, ध्यान, विभिन्न योगा आदि योग प्रशिक्षक श्री प्रतीक सुरेका एवं श्री हितेश पंडित जी ऑर्ट ऑफ लिंविग, रतलाम द्वारा अभ्यास करवाया गया। प्रधान जिला एवं न्यायाधीश द्वारा उपस्थितजन को योग दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी को अपने जीवन में योग करने की अपील भी की गई और बताया कि योग करने से हमारे जीवन में बहुत से लाभ होते है। योग हमें जीवन जीने की कला सिखाती है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम श्री नीरज पवैया द्वारा उपस्थित सभी न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण का स्वागत किया एवं योगाभ्यास प्रारंभ करवाया गया।
योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से जिला न्यायालय के अतिरिक्त सर्किल जेल रतलाम, उपजेल जावरा, सैलाना एवं तहसील विधिक सेवा समिति जावरा, आलोट एवं सैलाना, बाल संप्रेक्षण गृह बिरियाखेड़ी रतलाम में निवासरत बालकों के साथ अधीक्षक श्री एच. एस. अरोड़ा एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री पंकज भाटी तथा योग प्रशिक्षक श्री नित्येन्द्र आचार्य द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया। सभी स्थानों पर योग करने के उपरांत कानूनी जानकारी भी प्रदान की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा चीफ एलएडीसी श्री अभय शर्मा एवं डिप्टी चीफ श्री अनिल शर्मा सर्किल जेल रतलाम में उपस्थित रहे। तहसील विधिक सेवा समितियों में अध्यक्ष एवं समस्त न्यायाधीश, जेलों में जेल अधीक्षक एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
जिला न्यायालय, रतलाम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रामजी गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री रविन्द्र प्रतापसिंह चुण्डावत, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स आदि उपस्थित रहे।
=============
गोपालपुरा एवं राजपुरा में 22 जून को धरती आबा अभियान अंतर्गत जागरूकता एवं लाभ संतुष्टि शिविर आयोजित होंगे
रतलाम 21 जून 2025/ सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत धरती आबा अभियान जागरूकता और लाभ संतुष्टि शिविर (Awareness and Benefit Saturation Camps) 15 जून से 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा है।
21 जून को जिले के 04 विकासखण्ड रतलाम ग्रामीण, बाजना सैलाना एवं पिपलोदा में शिविर को आयोजन कर योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभाविंत किया गया है। कल 22 जून 2025 को विकासखण्ड रतलाम शहर की ग्राम पंचायत गोपालपुरा एवं राजपुरा में शिविर आयोजित किए जाऐगे।
=========
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रतलाम 21 जून 2025/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य“ थीम के अंतर्गत अत्यंत उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर “योग संगम“ कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में भव्य योगाभ्यास का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के साथ आरंभ हुआ। लाइव प्रसारण के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने सामूहिक रूप से उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर बल दिया।
लाइव सत्र के उपरांत प्रोफेसर राधा निनामा द्वारा विद्यार्थियों को सूक्ष्म योग अभ्यास कराया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने योग की बारीकियों को समझते हुए सक्रिय सहभागिता दिखाई।
कार्यक्रम का समुचित संचालन महाविद्यालय के बी.पी.ई.एस. (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी.पी.ई.एस. द्वितीय वर्ष की छात्रा जागृति गोस्वामी ने विभिन्न योगासनों का प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।
इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ी एवं उन्हें एक स्वस्थ, संतुलित एवं संयमित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम को सभी ने एक प्रेरणादायी एवं सफल आयोजन के रूप में सराहा।
============
जिले के शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर योग दिवस का आयोजन किया गया
रतलाम 21 जून 2025/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर रतलाम जिले के सीएमएचओ कार्यालय सहित शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम yoga for one Earth one health निर्धारित की गई है। इस संबंध में सीएमएचओ कार्यालय पर योग प्रशिक्षक अंजलि बोहरा ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया।
सीएमएचओ ने बताया कि योग गतिविधि से शारीरिक मानसिक सामाजिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक स्वास्थ्य को भी बल मिलता है। गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए नियमित योग एक महत्वपूर्ण उपाय है ।
सीएमएचओ के निर्देशानुसार जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर योगाभ्यास कराया गया । योगाभ्यास के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे , डॉ गौरव बोरीवाल, आशीष चौरसिया, शरद शुक्ला एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मंडोरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
===========
सीएलएफ को सशक्त करने के उद्देश्य से 05 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

संकुल स्तरीय संगठन का अर्थ एक ऐसे संगठन को बनाना जो संकुल स्तर पर स्थित संगठनों को सहायता प्रदान करे। यह संगठन ग्राम संगठनो को स्व-प्रबंधित, स्व-नियंत्रित, स्व-संचालित और आत्मनिर्भर संस्था के रूप में विकसित करने में मदद करता है। सीएलएफ एवं उनके सदस्यों को मिशन अंतर्गत सभी घटकों से क्या लाभ होंगे, के बारे में विस्तृत जानकारियाँ प्रदान की गई, ताकि सीएलएफ अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम संगठनों एवं समूहों को विस्तृत जानकारी प्रदाय करते हुए स्वयं के संचालन के साथ अपने संगठनों का भी सफल संचालन करने मे सक्षम बन सके।
उपरोक्त प्रशिक्षण में जिला मिशन स्टाफ से श्रीमती दिव्या सुलिया, जिला प्रबंधक (मूल्यांकन एवं अनुश्रवण), जिला प्रबंधक कृषि श्री विश्वजीत कुशवाह, जिला प्रबंधक सूक्ष्म उद्यम श्री नरेश भाल, जिला प्रबंधक रोजगार श्री अमर सिंह तोमर, जिला प्रबंधक समुदाय संस्था विकास श्री अभिलाष कुमार सोनी द्वारा CLF से सम्बंधित सभी विषयों पर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस को जिला परियोजना प्रबंधक रतलाम के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया जावरा मिशन स्टाफ से विकासखंड प्रबंधक श्री नाथूलाल मुनिया, सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री अनिल चौहान, सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री दीपक बैरागी, रश्मि बिलावल, इंद्रा जोगी मां शक्ति सीएलएफ से जयबाला व्यास, कमलेश कुंवर एवं समस्त ग्रामों की दीदियां उपस्थित रही।
=============