किसी को दुख कष्ट धोखा देकर जमाने से छुपा लेंगे पर अपने आप परमात्मा से नहीं छुपा सकते- डॉ कृष्णानंद जी महाराज

गुरुदेव ने समाजसेवी श्री घाटिया को जन्म दिवस पर दिया आशीर्वाद

गुरुदेव ने आगे कहा कि प्रभु के सामने कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए और जो बन सके दान सहयोग यथा करना चाहिए किसी भी जीव को द्वार पर आए उससे बताने से छुपाना नहीं। क्या पता है कि वो लेने से ज्यादा देने आया हो। वह नहीं दे सकता है तो उसकी आत्मा से जो देकर जाएगा वह भी बहुत होता है।
आशिर्वचन के पूर्व गुरुदेव का राधेश्याम घाटिया द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया व सभी उपस्थित भक्तों ने श्री सत्यनारायण भगवान कि कथा का श्रवण लाभ प्राप्त किया। तत्पश्चात गुरुदेव द्वारा श्री राधेश्याम घाटीया को तिलक लगाकर फुल माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।
जहाज मंदिर में प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुदेव को सह विनय आमंत्रण

उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय से धतुरीया चौमहला राजस्थान कि और जाने वाले 17 किमी जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित दिपाखेड़ा ग्राम के जेतपुरा बालाजी में डा कृष्णानंद जी महाराज के मुखारविंद से 15 अप्रैल से तीन दिवसीय श्रीराम कथा कि ज्ञानामृत गंगा प्रवाहित होगी।