जांगिड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ 8 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, किया सम्मान वर-वधू को दिए उपहार

जांगिड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ 8 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, किया सम्मान वर-वधू को दिए उपहार
देव विश्वकर्मा
मन्दसौर | श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सुथार समाज का द्वित्तीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 25-4-2025 शुक्रवार को पशुपतिनाथ के पावन नगरी मन्दसौर में हुआ।
इसमें 8 जोड़ों का विवाह हुआ इसके साथ ही वर-वधुओं को आठवां फेरा भ्रूण हत्या नहीं करने का दिलाया गया इस दौरान सभी धार्मिक कार्यक्रमों के अध्यक्ष एवं उनकी टीम को सम्मानित किया समाज का विवाह सम्मेलन में सुबह से ही वर और वधु पक्ष के लोग पहुंच गए इसके बाद विवाह की रस्मों अदा की गई सभी वर एक साथ बुलाए गए जहां मंडप में तोरण की रस्म अदा की गई।
इसके बाद वर-वधुओं को मंडप में जोड़े से बिठा विवाह की रस्म की विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा डीडीवेल लीलदा ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा फेरे हुए आठवां वचन भ्रूण हत्या नहीं करने का दिलाया गया इसके बाद विदाई की रस्म अदा की गई समाज ने वधुओं को विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किए गए इसके साथ ही जांगिड़ सद्भावना मंच ने कार्यक्रम में सहयोग किया गया इस मौके पर समिति अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा डीडीवेल लीलदा, उपाध्यक्ष कचरूलाल खेराणा पाल्यामारू, मंदिर समिति अध्यक्ष बंशीलाल पालेचा, धर्मशाला समिति अध्यक्ष कारूलाल पालेचा, कोषाध्यश्क्ष मांगीलाल शर्मा हमरोदिया, सहसचिव निरंजन शर्मा उमरावल, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा तोषनीवाल, मुकेश शर्मा उमरावल, कंवरलाल शर्मा उच्छाणा, यशवंत शर्मा खण्डेलवाल, महेश टोनी हमरोदिया, कन्हैयालाल पालेचा, प्रमोद शर्मा, सगठन मंत्री ओमप्रकाश शर्मा हमरोदिया, देव विश्वकर्मा दरोलिया, प्रचार मंत्री मनोहरलाल शर्मा उच्छाणा, भगतराम शर्मा तामड़ोलिया सहित प्रतापगढ़ रतलाम मंदसौर नीमच आदि जिलों के समाज के लोगों ने भाग लिया