
माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय आक्या कलां में संयुक्त रूप से कक्षा पांचवी आठवीं के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
समीपस्थ ग्राम आक्या कलां के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कक्षा पांचवी आठवीं के छात्रों के उज्जवल भविष्य के पथ पर अग्रसर होने हेतु शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए (विदाई )समारोह का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद प्रतिनिधि नंदकिशोर जायसवाल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, बीएसी मोहन जोशी, रघुनंदन अरोड़ा तथा विशेष अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि मुकेश पाटीदार, उपसरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल, भूतपूर्व सरपंच नरसिंग गुजराती, पूर्व जनपद सदस्य दरबार सिंह डोडिया, सचिव नरेंद्र शुक्ला, सहायक सचिव समरथ परमार, पटवारी प्रशांत शुक्ला, जन शिक्षक मनीष हाड़ा, दिनेश पांचाल, प्रकाश परमार, संदीप शर्मा स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर रामलाल पांचाल, डॉक्टर राहुल बैरागी तथा अशोक पाठक उपस्थित रहे | सभी अतिथियों का स्वागत संस्था प्रमुख श्रीमती वर्षा कुशवाह, किरण शर्मा तथा शिक्षिका नजमा मंसूरी शिक्षक प्रकाश सोनार्थी, प्रवीण शर्मा, संजय गुप्ता द्वारा किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया |
बालिका दीपिका प्रजापत, पार्वती प्रजापत द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ,सभी अतिथियों द्वारा छात्रों को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वचन प्रदान किये |
इस अवसर पर उच्च प्रभार के द्वारा अन्य संस्था में गए जाकिर खान का भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। बच्चों के द्वारा सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए तथा माधुर्य भोजन रखा गया |