करोङो की संपत्ति के लिये हुई हत्या,पत्नी एवं बेटो ने रचा हत्या का षड्यंत्र

////////////////////////////////////

नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत वजीर पार्क कालोनी में पूर्व पार्षद उर्फ कलीम पिता वजीर खान उम्र 60 साल की उसके निवास पर सुबह करीबन 04.30 से 05.00 के मध्य अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सिर में गोली मारकर सोते समय हत्या कर दी गई। उज्जैन पुलिस द्वार कार्यवाही करते हुए चंद घंटो में हत्याकाण्ड का खुलासा कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गय । 2 आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी प्रदीप शर्मा ने केस का खुलाशा करते हुए टीम को 30 हजार का इनाम दिया है।
आरोपियो का विवरण –
आरोपी- 1.(पत्नी) नीलोफर पति हाजी गुड्डू उर्फ कलीम उम्र 51 वर्ष निवासी बजीर पार्क कालोनी उज्जैन
2.(पुत्र) आसिफ उर्फ मिंटू पिता हाजी गुड्डू उर्फ कलीम उम्र 34 वर्ष निवासी बजीर पार्क कालोनी उज्जैन
3. (पुत्र) दानिश पिता हाजी गुड्डू उर्फ कलीम निवासी गोल चौराहा के पास आजादनगर इंदौर (फरार)
4 जावेद शेख पिता नवाव शेख उम्र 28 वर्ष निवासी बजीर पार्क कालोनी उज्जैन
5.सोहराब शेख पिता नवाव शेख उम्र 26 वर्ष निवासी बजीर पार्क कालोनी उज्जैन
फरार- इमरान उर्फ अभिषेक खान पिता सरफुद्दीन उम्र 31 वर्ष निवासी छावनी इंदौर