समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 11 जनवरी 2023 बुधवार

=====================
पेयजल योजना मे ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका महत्वपूर्ण
जल जीवन मिशन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मंदसौर 11 जनवरी 23/ पेयजल योजनाओं मे ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामवासी परस्पर सहयोग व जनसहभागिता की भावना के साथ योजनाओ के संचालन/संधारण मे अपना सहयोग अवश्य दे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री डी. के.जैन ने प्रमुख संसाधन केंद्र (KRC) जयपुर द्वारा आयोजित जिले के चयनित 10 ग्रामो की जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान दिया। प्रशिक्षण कार्यपालन यंत्री श्री मनोहर पाटीदार के निर्देशन व मार्गदर्शन मे सम्पादित किया गया। भारत शासन की महत्वाकांशी जल जीवन मिशन योजना सम्पूर्ण देशभर मे क्रियान्वित की जा रही है,जिसका उद्देश ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को वर्षभर पर्याप्त,शुद्ध पेयजल स्थायी पेयजल स्त्रोत से क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध करवाना है। जिले मे भी योजना अंतर्गत निरंतर PHE विभाग कार्य कर रहा है।
जिले के मंदसौर विकासखंड के 10 ग्रामो बेहपुर, बिलांत्री, धंधोड़ा, डिगाव माली, एलची, फतेहगढ़, गरोड़ा, गुराड़िया लालमुहा, पटलावद, गुराड़िया देदा के समिति सदस्यों को सेंटर फार डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एन्ड स्टडीज़ (सिडेक्स) जयपुर द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों मे पेयजल योजनाओं के संचालन/संधारण की जानकारी,पेयजल स्त्रोतो को स्वच्छ रखने उनका नियमित क्लोरीनेशन करने,जल गुणवत्ता जाँच करने,योजना के आय-व्यय का लेखा रखकर उसे संधारित करने,ठोस व तरल अपशिष्ट पर्दार्थो का उचित निष्पादन करने,जल संरक्षण व संवर्धन की विधियों को अपनाने,ग्राम मे समग्र स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने,जल के अपव्यय को रोकने,योजना के प्रति ग्रामवासियो मे स्वत्व की भावना विकसित करने व ग्राम मे स्वच्छ जल व स्वच्छता संबंधी जागरूकता की अलख जगाने का प्रशिक्षण आसान विधियों,मोटिवेशनेल गेम,नवाचार,चार्ट प्रदर्शन,लेक्चर व अन्य कई विधियों के माध्यम से दिया गया।
इस दौरान सभी प्रतिभागियों को एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान रामघाट स्थित वाटर फ़िल्टर प्लांट का भ्रमण करवाया गया व मंदसौर विकासखंड के ग्राम फतेहगढ़ मे भ्रमण करवाकर प्रशिक्षण की कई विधियों PRA (ग्रामीण सहभागी समीक्षा),ट्रांजिट वाक,FTK (फील्ड टेस्टिंग कीट) के माध्यम से पानी की जाँच करने, जनसभा, ग्रामवासियो से जल संवाद, योजना के रखरखाव की जानकारी सहीत कई अन्य कई जानकारिया प्रदान की गई। प्रशिक्षण के तृतीय दिवस को सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
प्रशिक्षण के दौरान KRC संस्था के डायरेक्टर डा. उपेन्द्रसिंह, नेशनल ट्रेनर निर्मल चित्रोड़ा उदयपुर, मांगीलाल, PHE विभाग के सहायक यंत्री डी. के.जैन, हर्ष कोल,जिला सलाहकार (मानव संसाधन विकास) मुकेश गुप्ता उपयंत्री जे.प्रजापत, जे.के.जैन, हिमांशु बोराना, प्रयोगशाला प्रभारी हस्तिमल सांखला, केमिस्ट हेमिता पंड्या,उषा तिवारी,क्रियान्वयन सहायक संस्था (ISA) के टिम लीडर विनायक बैरागी,विजय बैरागी,बालमुकुंद मालवीय, कमलेश रायकवार,PMU से विक्रम रियार,संतोष जैन,अंकित ठाकुर,पंकज राठौर,राहुल शर्मा,सार्थक जोशी व विषय विशेषज्ञ सत्यनारायण शर्मा टोंक,राजेंद्र शर्मा जयपुर उपस्थित रहे,उपरोक्त जानकरी PHE विभाग जिला सलाहकार (मानव संसाधन विकास) मुकेश गुप्ता ने दी।
.===================
स्मैक तस्करी के आरोपी को 4 साल का सश्रम कारावास एवं 40,000 रूपये जुर्माना
मंदसौर। अति. विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया द्वारा आरोपी पप्पू पिता रामलाल माली उम्र 26 साल नि0 कनोरा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ राजस्थान को स्मैक तस्करी करने का दोषी पाते हुए 4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 40,000 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला सिंह चौधरी द्वारा की गई।
अभियोजन सहायक मीडिया सेल प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा बताया कि दिनांक 23.07.2014 को थाना पिपलियामंडी पर पदस्थ सउनि हेमंत शर्मा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कनोरा राजस्थान का एक व्यक्ति अपने साथ अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर कनघट्टी खोखरा तरफ से पिपलियामंडी चौपाटी तरफ पैदल-पैदल आने वाला है। यदि खोखरा रोड पर नाकाबंदी की जावे तो उस व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित पकडा जा सकता है। उक्त सूचना पर विष्वास कर बताये स्थान खोखरा घाटी फैक्ट्री के पास नाकाबंदी करते मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम पप्पू पिता रामलाल माली 26साल नि0 कनोरा का होना बताया। जिसकी तलाषी लेने पर पेंट की दाहिनी जेब से एक पॉलिथीन की थैली में 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक होना पाई गई आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर थाने पर बापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।
=====================
जरूरतमंद के लिए रक्त दान किया
मंदसौर। ग्रामीण चिकित्सा स्वास्थ्य सुरक्षा संस्थान द्वारा किये जा रहे जरूरतमंदो की सहायता के अनुरूप कल एक गरीब महिला के लिए एक युनिट रक्त दान ग्राम पंचायत सचिव दशरथ मालवीय पहेड़ा ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ.संजय डॉगी विषेश रूप से उपस्थित रहे और कहा की मानव सेवा ही परम धरम है। ब्लड बैंक कर्मचारी ने संस्था के इस पुनित कार्य की प्रशंसा की गई।
=====================
सफलता की कहानी
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से श्री भेरूलाल का व्यवसाय पुनः पहले जैसा चलने लगा
मंदसौर 11 जनवरी 23/ खेती एवं व्यवसाय को लाभ का धंधा बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। मल्हारगढ़ के चारभुजा मार्ग निवासी श्री भेरूलाल पिता मांगीलाल राठौर बताते है कि वे एक चाय की दुकान चलाते है। जिसमें वे परिवार के संचालन के लिए पर्याप्त आय अर्जित कर लेते है। कोविड-19 के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन लगने की वजह इनका व्यवसाय बंद हो गया। जिससे भेरूलाल जी को घर खर्च चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन के दौरान परिवार के अन्य जरूरी खर्चों में ही व्यवसाय की राशि जो व्यवसाय चलाने के लिए रखी हुई थी वह भी खत्म हो गयी थी। लॉकडाउन खुलने के बाद व्यवसाय को पुनः पहले जैसे चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी नगर परिषद के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसके अंतर्गत भेरूलाल द्वारा स्ट्रीट वेंडर योजना में अपना पंजीयन करवाकर प्रधानमंत्री पी.एम.स्वनिधि योजना का ऑनलाइन फॉर्म नगर परिषद के माध्यम से बैंक को प्रेषित किया एवं तत्काल इन्हें 10,000 (दस हज़ार रूपये) का ऋण प्राप्त हो गया। बैंक से ऋण प्राप्त होते ही इनका व्यवसाय पहले जैसा चलने लगा एवं इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ परिवार की आजीविका पहले की तरह चलने लगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ प्राप्त होने पर भेरूलाल सरकार को धन्यवाद देते है।
==================
पिछडे़ वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को जापान में रोजगार हेतु पिछड़ा वर्ग के ईच्छुक युवक-युवतियां 31 जनवरी तक करें आवेदन
मंदसौर 11 जनवरी 23/ पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के सहायक संचालक ने बताया कि पिछडे वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022 अंतर्गत मध्यप्रदेश के पिछडा वर्ग के इच्छुक युवक-युवतियों के आवेदन पत्र आमंत्रित है। योजना अंतर्गत चयनित युवाओं को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत जापान में नियोक्ता की मांग अनुसार ट्रेडर्स में 3 से 5 वर्ष के लिए आकर्षक रोजगार हेतु जापान भेजा जाना है। इस हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता धारित प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियां जो उक्त योजना अंतर्गत जापान जाने के इच्छुक है वे अपना आवेदन संचालक, राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल अथवा जिले के सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में डाक अथवा मेल से भेज सकते है। कार्यालय की ईमेल आई डी www.bewelfare.mp.nic.in पर उपलब्ध है। योजना अंतर्गत आवेदन जमा करने की अंतिम 31 जनवरी 2023 सायं 5 बजे तक भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
=================
सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ 31 जनवरी तक कार्यालय में प्रस्तु्त करें
मंदसौर 11 जनवरी 23/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के कैप्टेन नौ.से. श्री अजय शर्मा ने बताया कि सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियो, विधवाओ और आश्रितों से आग्रह है कि सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ इत्यादि को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में 31 जनवरी 2023 तक लिखित मे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्ट द्वारा या ईमेल करके पहुंचा सकते है ताकि उन्हें जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सके।
============
बकाया ऋण राशि ब्याज सहित 30 दिवस में जमा करावें
मंदसौर 11 जनवरी 23/ जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित मन्दसौर के परिसमापक न्यायालय डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा बताया कि बैंक के बकाया ऋणी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि बकाया ऋण राशि ब्याज सहित 30 दिवस में जमा करा कर अपनी बंधक भूमि मुक्त करावें । ऐसे बकाया ऋणी सदस्यों के द्वारा यदि 30 दिवस में बकाया राशि जमा नहीं कराई गई तो उनके नामों की सूची पंचायत भवन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित कर दी जावेगी । इसके पश्चात् उनकी भूमि की नीलामी की कार्यवाही भी प्रारंभ होगी । भूमि नीलामी सहित होने वाली समस्त वैद्यानिक कार्यवाही के लिए ऋणी कृषक ही उत्तरदायी होंगें ।
===================
भारत-गुयाना संबंधों को मिलेगी नई दिशा
मध्यप्रदेश और गुयाना कृषि, खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र में मिल कर कार्य करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भेंट
मंदसौर 11 जनवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम इंदौर में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रपति डॉ. अली से मध्यप्रदेश और गुयाना के मध्य द्विपक्षीय सहयोग, व्यापार-उद्योग क्षेत्र में मिलकर कार्य किए जाने की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली को मध्यप्रदेश की जनजातीय चित्रकला की कृतियाँ भी भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रपति डॉ. अली की मध्यप्रदेश में कृषि,सिंचाई क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास की जानकारी दी। राष्ट्रपति डॉ. अली ने एक करारनामा करने पर सहमति जताई, जिसमें मध्यप्रदेश और गुयाना फूड प्रोसेसिंग, कृषि और सिंचाई क्षेत्र में पार्टनर होंगे। इन क्षेत्रों में नवीन तकनीक का उपयोग कर संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।
सूरीनाम के राष्ट्रपति से भी की भेंट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रपति श्री संतोखी को दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। राष्ट्रपति श्री संतोखी को मध्यप्रदेश की चित्रकला और वस्त्र-कला के नमूने भी भेंट किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सूरीनाम और गुयाना दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से सार्थक चर्चा हुई है। बड़े औद्योगिक संस्थानों से दोनों देशों का संपर्क करवाया जाएगा, जिससे ठोस परिणाम सामने आये।
===================
राज्य भूमि अधिग्रहण बोर्ड गठित
मंदसौर 11 जनवरी 23/ राज्य शासन द्वारा भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 में कार्यवाही समय-सीमा में पूरी करने एवं समीक्षा के लिये “राज्य भूमि अधिग्रहण बोर्ड’’ गठित किया गया है। भूमि अर्जन परियोजनाओं की मॉनीटरिंग, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के कार्य की समीक्षा, प्रक्रियाओं का सरलीकरण, विषय-विशेषज्ञों एवं संस्थाओं की सेवाएँ प्राप्त करना और राज्य शासन को अनुशंसाएँ प्रस्तुत करना बोर्ड के दायित्व होंगे। इन दायित्वों के अधीन “मध्यप्रदेश राज्य भूमि सुधार आयोग’’ को “राज्य भूमि अधिग्रहण बोर्ड’’ भी घोषित किया गया है।
==============
प्रदेश के सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय करेंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2022 का प्रचार-प्रसार
नवाचार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय को मिलेगा शुभारंभ कार्यक्रम में सीधे शामिल होने का मौक़ा
मंदसौर 11 जनवरी 23/ आयुक्त उच्च शिक्षा श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश की मेज़बानी में 30 जनवरी से 11 फ़रवरी तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पाँचवें संस्करण को पूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रदेश के सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की आठ ज़िलों में खेलो इंडिया का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 27 खेल के लगभग 6 हज़ार खिलाड़ी, 303 अंतरराष्ट्रीय एवं 1089 राष्ट्रीय ऑफीशियल भाग ले रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आयोजन प्रदेश के आठ ज़िले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, मंडला, बालाघाट, ग्वालियर और खंडवा (महेश्वर) में किया जा रहा है।
श्री शर्मा ने सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिव शासकीय, अशासकीय और निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस खेल आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियाँ कर विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि सात जनवरी को खेलो इंडिया का शुभांकर टॉर्च और एंथम लॉन्च किया गया था। इसका प्रचार-प्रसार समस्त शिक्षण संस्थाओं में किया जाए। इस संबंध में सभी विद्यार्थियों को अवगत करा कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक को खेलो इंडिया कार्यक्रम से संबंधित ज़िलों के लिए पाँच सदस्यीय दल गठित कर सतत् मॉनिटरिंग का कार्य करने के निर्देश दिए हैं। खेल प्रतियोगिताओं की समाप्ति तक समाचार-पत्रों की कटिंग एवं छायाचित्र अकादमिक शाखा को ईमेल academy-he@.mp.gov.in पर उपलब्ध कराना होगा। खेलो इंडिया के संबंध में संस्थान में परिचर्चा का आयोजन कर खेलो इंडिया के लाभ के संबंध में विद्यार्थियों को अवगत करायें।
आयुक्त श्री शर्मा ने बताया कि जो भी महाविद्यालय इस आयोजन में नवाचार अथवा उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्हें 30 जनवरी 2023 को खेलो इंडिया के शुभारंभ के मुख्य कार्यक्रम में आमंत्रित कर स्थान दिया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आनन्द उत्सव किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बारे में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाए एवं खेलो इंडिया आयोजन के साथ आवश्यक समन्वय किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता की जाए। इन प्रतियोगिताओं में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को छूट प्रदान की जाए। इन प्रतियोगिता में विशेष कर प्रारंभिक स्तर के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि संबंधित ज़िलों के अग्रणी प्राचार्य खेलो इंडिया के अंतर्गत जिन-जिन स्थानों पर खेलों का आयोजन किया जाना है उन स्थानों पर शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थी प्रतियोगिता को देख सके, इसके लिए व्यापक कार्य-योजना तैयार कर विद्यार्थियों की दर्शक के रूप में भागीदारी सुनिश्चित करें।
=================
7वीं जीआईएस में मध्यप्रदेश की क्षमताओं से रू-ब-रू होंगे निवेशक
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समिट को वर्चुअली करेंगे संबोधित
इंदौर में 11-12 जनवरी को हो रही है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
मंदसौर 11 जनवरी 23/ भारत का दिल मध्यप्रदेश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से संभावित निवेशकों के लिए राज्य की क्षमताओं का विकास, निवेश के माहौल और बुनियादी ढाँचे को बढ़ावा देने तथा अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए विकास का एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 11-12 जनवरी को देश के सबसे स्वच्छ शहर एवं वाणिज्यिक राजधानी इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सातवीं समिट का वर्चुअली शुभारंभ कर संबोधित भी करेंगे। उद्घाटन सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली भी शामिल होंगे और उनका संबोधन भी होगा। उद्घाटन सत्र को केन्द्रीय विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर भी संबोधित करेंगे। सत्र में केन्द्रीय वाणिज्यिक एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल का वर्चुअल संबोधन होगा। समिट को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी संबोधित करेंगे। समिट का उद्घाटन सुबह 10:30 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे और बैंगलुरू में रोड-शो किए। उद्योगपतियों से नियमित रूप से वन-टू-वन चर्चा एवं प्रति सप्ताह उद्योगपतियों से भेंट भी की। इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न देशों के संभावित निवेशकों के साथ भी बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान के इन्हीं प्रयासों से समिट प्रदेश के लिए गेम-चेंजर और मील का पत्थर साबित होगी।
“मध्यप्रदेश-भविष्य के लिए तैयार राज्य” थीम पर होने जा रही इस समिट में पर्यावरण-संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है। यह पूरी तरह “कार्बन न्यूट्रल” और “जीरो वेस्ट” पर आधारित होगी। इन्वेस्टर समिट में देश और विदेश के निवेशकों को राज्य में लाने के लिए मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिये अनुकूल वातावरण की तमाम परिस्थितियों का प्रदर्शन किया जायेगा। समिट का उद्देश्य राज्य की नीतियों को बढ़ावा देना, उद्योग अनुकूल नीतियाँ बनाने के लिए औद्योगिक संगठनों के साथ परामर्श कर प्रदेश में निवेशक फ्रेंडली वातावरण बनाना, सहयोग के अवसर और निर्यात क्षमता को बढ़ावा देना है।
वर्ष 2007 से ही मध्यप्रदेश की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट दुनिया भर के निवेशकों और व्यापार समुदाय के लिए बहुत बड़ा सुअवसर बना है। इस बार भी जीआईएस एक ऐसा मंच होगा, जहाँ वैश्विक नेता, उद्योगपति और विशेषज्ञ उभरते बाजारों पर अपने विचार साझा करने, निवेश क्षमता का दोहन करने और फ्यूचर रेडी, मध्यप्रदेश की सफलता की कहानी का हिस्सा बनने के लिए एक साथ आएंगे।
देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति करेंगे शिरकत
इंदौर में होने रही इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे। इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास और राजनयिक भाग लेंगे। जीआइएस के अंतर्राष्ट्रीय मंडप में 9 भागीदार देश और 14 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन अपने देशों के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन करेंगे। समिट से राज्य के निर्यातकों को संभावित विदेशी खरीददार से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा।
जिन प्रमुख उद्योगपतियों ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने की सहमति दी है, उनमें सर्वश्री कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल सहित भारत के 500 से अधिक प्रमुख उद्योगपति शामिल हैं। कार्यक्रम में फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल, कपड़ा, वस्त्र, रसायन, सीमेंट, खाद्य प्र-संस्करण, रसद, पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, सेवाओं आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी।
क्रेता-विक्रेता बैठक और विक्रेता विकास कार्यक्रम
समिट के दौरान राज्य के एमएसएमई को वैश्विक बाजार तक पहुँचाने और राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्रेता-विक्रेता मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से यूएसए, कनाडा, इंग्लैंड, जापान, इजराइल, नीदरलैंड, सिंगापुर, थाईलैंड, कंबोडिया, बांग्लादेश और अफ्रीकी देशों के खरीदार शामिल हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों जैसे फार्मास्युटिकल, टेक्सटाईल, इंजीनियरिंग, कृषि और आईटी सेवाओं के 1500 से अधिक निर्यातक सहभागिता करेंगे।
समिट में आकर्षण का केन्द्र होगी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में एक समर्पित मध्यप्रदेश पवेलियन होगा, जो औद्योगिक बुनियादी ढाँचे, मौजूदा और आगामी औद्योगिक पार्कों, प्रमुख निवेश परियोजनाओं को प्रदर्शित करेगा। राज्य के विभिन्न पहलुओं जैसे विरासत, संस्कृति, वन्य-जीवन आदि को भी कवर करेगा। प्रमुख कंपनियाँ फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल्स, टेक्सटाइल्स, गारमेंट्स, केमिकल्स, सीमेंट, फूड प्रोसेसिंग आदि विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।
औद्योगिक प्रदर्शनी: एक लाख वर्ग फुट में फैले विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों को प्रदर्शित करने के लिए 100 से अधिक उद्योगों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे और प्रतिभागियों को सूचित करने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) रोबोट भी होंगे। राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करने के लिए एक “सांस्कृतिक क्षेत्र” भी बनाया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं जनजातीय कला जैसे गोंड पेंटिंग, भील पेंटिंग, जरी-जरदोजी, जूट, बाग प्रिंट, बाटिक प्रिंट, गुड़िया, बाँस कला, घंटी कारीगरों द्वारा धातु शिल्प और हथकरघा जैसे चंदेरी और महेश्वरी वस्त्रों आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर होंगे अनेक सत्र
मंदसौर 11 जनवरी 23/ इंदौर में 11-12 जनवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद 10 समानांतर सत्र होंगे। इन 10 सत्रों में मध्यप्रदेश में पर्यटन, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइसेस एण्ड हेल्थ केयर, टेक्सटाइल एण्ड गारमेंट्स, एग्री एण्ड फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक एण्ड वेयर-हाउसिंग, आपर्चुनिटीज इन ऑइल नेचुरल गैस एण्ड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर इन मध्यप्रदेश, रिन्युवल एनर्जी और इन्वेस्टमेंट आपर्चुनिटीज इन अर्बन, रियल स्टेट एण्ड मोबिलिटी पर विचार-विमर्श होगा।
पर्यटन सत्र
मध्यप्रदेश में पर्यटन के विकास और संभावनाओं पर होने वाले सत्र में विषय प्रवर्तन लाइव हिस्ट्री इण्डिया की को-फाउण्डर सुश्री मिनी मेनन रखेंगी। सत्र को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर संबोधित करेंगी। प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला प्रेजेंटेशन देंगे। सत्र में सचिव केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय श्री अरविंद सिंह, टमारा लीजर एक्सप्रियेंसेस की सीईओ सुश्री श्रुति शिबुलाल, अबडेंशिया इंटनटेनमेंट के सीईओ श्री विक्रम मल्होत्रा, रियल स्टेट एण्ड डेव्हलपमेंट द इण्डियन होटल कम्पनी की सुश्री सुमा व्यंकटेश, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन स्वदेश कुमार अपने विचार रखेंगे। पर्यटन विकास निगम के एम.डी. श्री एस. विश्वनाथ पैनल डिस्कशन के पूर्व आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करेंगे और एडिशनल एम.डी. श्री विवेक श्रोती आभार व्यक्त करेंगे।
फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइस एण्ड हेल्थ केयर
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में फार्मास्युटिक, मेडिकल डिवाइस एण्ड हेल्थ केयर, आपर्चुनिटीज इन एम.पी. विषय पर होने वाले सत्र में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी श्री मोहम्मद सुलेमान प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास और निवेश की संभावनाओं पर विषय प्रवर्तन करेंगे। पेनल डिस्कशन में सुश्री एस. अपर्णा सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल गवर्मेंट ऑफ इण्डिया, श्री सुदाम खाड़े सेक्रेटरी हेल्थ एम.पी. अपने विचार रखेंगे। फार्मा इण्डस्ट्री के प्रतिनिधि के रूप में चेयरमेन इप्का लेबोरेट्रीज श्री पी.सी. गोधा, डायरेक्टर कॉर्पोरेट अफेयर्स ल्युपिन श्री के.आर. गुप्ता और एजीक्यूटिव डायरेक्टर टोरेंट फार्मा श्री हसमुख पटेल भी अपने विचार रखेंगे। चिकित्सा क्षेत्र के उद्योग के प्रतिनिधि के रूप में सीईओ AMTZ श्री संतोष कुमार, वाइस प्रेसीडेंट हेल्थ केयर इनोवेशन सेंटर, फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड के श्री पियूष कौशिक अपने विचार रखेंगे। हेल्थ केयर सेक्टर में अपोलो हॉस्पिटल डिवीजन के प्रेसीडेंट श्री के. हरिप्रसाद हेल्थ सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर विचार रखेंगे। इस सत्र को स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग भी संबोधित करेंगे। यह सत्र दोपहर 2 से 3:30 बजे के मध्य होगा।
टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट्स
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट सत्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव विषय प्रवर्तन करेंगे। सत्र में कमिश्नर एमएसएमई श्री पी. नरहरि रिबिल्डिंग मध्यप्रदेश ग्लोबल काम्पीटीटिवनेस इन टेक्सटाइल एण्ड एपेरल्स संबंधी प्रेजेंटेशन देंगे। एमएसएमई और साइंस एण्ड टेक्नालॉजी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा का विशेष संबोधन होगा। इस सत्र के मार्डरेटर केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्रालय के टेक्सटाईल कमिश्नर श्री रूप राशि होंगे। पेनल डिस्कशन में एमडी बीसीपीएल श्री आर. राजकुमार, वर्धमान टेक्सटाईल के ज्वाइंट एमडी श्री नीरज जैन, एमडी गोकलदास एक्सपोर्ट लिमिटेड श्री शिवा गणपति, एईपीसी के चेयरमेन और टेक्सपोर्ट इण्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड के एमडी श्री नरेन्द्र गोयनका और मेट्रिक्स क्लोदिंग प्रायवेट लिमिटेड के एमडी श्री गौतम नायर शामिल होंगे। इसके बाद प्रश्नोत्तर होंगे। यह सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 4:15 को समाप्त होगा।
कृषि एवं खाद्य प्र-संस्करण
एग्रीकल्चर एण्ड फूड प्रोसेसिंग सेशन का स्वागत कथन और विषय प्रवर्तन मध्यप्रदेश शासन के उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया करेंगे। इस सत्र में अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण और कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री अशोक वर्णवाल विषय से संबंधित प्रेजेंटेशन देंगे। इस सत्र को अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया मार्डरेट भी करेंगे। पेनल डिस्कशन में चेयरमेन एण्ड एमडी एलटी फूड्स श्री वी.के. अरोरा, यूएस इंटरनेशनल डेव्हलपमेंट फायनेंस कॉर्पोरेशन साउथ एशिया के रीजनल एमडी श्री अजय राव, एबीडी आईटीसी लिमिटेड के डिवीजनल चीफ एक्जीक्यूटिव श्री रजनीकांत राय, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चीफ कमिश्नर कस्टम्स, सेंट्रल एक्साइज एण्ड सेंट्रल जीएसटी श्री नवनीत गोयल और नीदरलैण्ड एम्बेसी इन इण्डिया के एग्रीकल्चर काउंसलर श्री माइकल वेन इरकेल पेनल डिस्कशन में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे से शुरू होकर अपरान्ह 3:30 बजे समाप्त होने वाले इस सत्र में प्रमुख सचिव पशुपालन एण्ड डेयरी विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री गुलशन बामरा आभार ज्ञापित करेंगे।
लॉजिस्टिक एण्ड वेयर-हाउसिंग सेशन सायंकाल 4 बजे से 5:30 बजे की अवधि के दौरान होगा। इस सेशन के मार्डरेटर केपीएमजी के डायरेक्टर श्री प्रवीण हीरामठ होंगे। आरंभिक वक्तव्य प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव देंगे। फूड एण्ड सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता संरक्षण के डायरेक्टर श्री दीपक सक्सेना का विशेष संबोधन होगा। इस सत्र के प्रमुख वक्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईस्ट कान्कोर श्री आलोक बड़कुल, डिवीजनल रेलवे मैनेजर भोपाल श्री सौरभ बंदोपाध्याय, अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के सीईओ श्री विक्रम जयसिंघानी, सीईओ टीवीएस इण्डस्ट्रियल एण्ड लॉजिस्टिक्स पार्क्स डॉ. रामनाथ सुब्रमण्यम, जेएलएल के आपरेशन्स एण्ड बीडी हेड श्री चन्द्रनाथ डे और वेलस्पन वन लॉजिस्टिक्स पार्क्स प्रायवेट लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री अनय शुक्ला होंगे। प्रश्नोत्तर के बाद इस सत्र का समापन विमर्श और आभार वक्तव्य केपीएमजी के डायरेक्टर श्री प्रवीण हीरामठ द्वारा दिया जायेगा।
पेट्रो एण्ड केमिकल्स
आपर्चुनिटीज इन ऑइल, नेचुरल गैस एण्ड पेट्रो केमिकल सेक्टर इन मध्यप्रदेश पर होने वाले सत्र में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिगनेट इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के श्री सौरभ संगला प्रारंभिक वक्तव्य देंगे। सत्र में प्रेसीडेंट ऑफ गुयाना डॉ. मोहम्मद इरफान अली, प्रेसीडेंट ऑफ सूरीनाम श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी, वेनीजुएला दूतावास के प्रतिनिधि श्री अलफ्रेडो केलडेरा गज़मेन वक्तव्य देंगे। यह सत्र दोपहर 1:30 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
रिन्यूवल एनर्जी
इस सत्र में प्रमुख सचिव ऊर्जा मध्यप्रदेश शासन प्रदेश में रिन्यूवल एनर्जी के क्षेत्र में तैयार की गई नीति के बारे में जानकारी देंगे। सीईओ 02 पॉवर लिमिटेड श्री पराग शर्मा मध्यप्रदेश में रिन्यूवल एनर्जी की संभावनाओं पर जानकारी देंगे। इस सत्र को एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट ग्रीनको ग्रुप श्री प्रवीण मित्र नंदा, चेयरमेन अवाडा ग्रुप श्री विनीत मित्तल, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एनटीपीसी श्री मोहित भार्गव, सीईओ टाटा पॉवर रिन्यूवल एनर्जी श्री आशीष खन्ना, सीएमडी एसजेवीएन लिमिटेड श्री नंदलाल शर्मा और सीएमडी आरईसी लिमिटेड के श्री विवेक कुमार देवगन अपने वक्तव्य देंगे। यह सत्र दोपहर 2 से 3:30 तक चलेगा।
इन्वेस्टमेंट आपर्चुनिटीज रियल स्टेट
इस सत्र में प्रारंभिक वक्तव्य प्रमुख सचिव अर्बन डेव्हलपमेंट हाउसिंग डिपार्टमेंट मध्यप्रदेश शासन श्री नीरज मंडलोई मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट आपर्चुनिटीज इन अर्बन रियल स्टेट एण्ड मोबिलिटी विषय पर दिया जायेगा। सत्र को अर्बन डेव्हलपमेंट एण्ड हाउसिंग डिपार्टमेंट के मिनिस्टर संबोधित करेंगे। केन्द्रीय सचिव एमओआरटीएच श्रीमती अलका उपाध्याय की-नोट एड्रेस करेंगी। इस सत्र में वाइस प्रेसीडेंट एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के श्री गिरिधरन और पार्टनर ई एण्ड वाय श्री अजीत पई, वर्ल्ड बैंक के विषय-विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार लोहिया विषय पर प्रेजेंटेशन देंगे। यह सत्र शाम 4 से 5:30 बजे तक चलेगा।
==============
ग्लोबल इनवेस्टर समिट में दो दिन में होंगे 19 सत्र,देश-विदेश के निवेशक शामिल होंगे सत्रों में
मंदसौर 11 जनवरी 23/ इंदौर में 11 एवं 12 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में विभिन्न विषय पर 19 समानांतर सत्र होंगे। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन सत्रों में देश-विदेश के निवेशक शामिल होंगे।
दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर समिट का शुभारंभ 11 जनवरी को सुबह 10:30 बजे होगा। इसके बाद समानांतर सत्र होंगे। पहले दिन दोपहर 2 बजे से 5 समानांतर सत्र होंगे। यह सत्र एग्रीकल्चर, फूड एण्ड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एण्ड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में अवसर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर होंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे से टेक्सटाईल और गारमेंट विषय पर विशेष सत्र भी होगा।
समिट के पहले दिन ही शाम 4 से 5:30 बजे तक आई.टी., पर्यटन, लॉजिस्टिक एण्ड वेयर-हाउसिंग, अर्बन एरिया में इन्फ्रा-स्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट विषय पर सत्र होंगे। विशेष सत्र ऑटो मोबाइल एण्ड ऑटो कम्पोनेंट विषय पर होगा। यह सत्र शाम 4:30 से 6 बजे के बीच होगा।
समिट के दूसरे दिन निवेश के विभिन्न विषय पर सत्र होंगे। सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच मध्यप्रदेश से निर्यात की संभावनाएँ, सामाजिक बुनियादी ढाँचे के विकास के लिये वित्तीय सहायता, एक्सेस मध्यप्रदेश कम्पलीट बिजनेस साल्यूशन और इण्डिया तथा इज़राइल, यूएसए और यूएई (12 यू 2) समूह साझा निवेश पर चर्चा होगी। इसी दिन दोपहर 12:15 बजे से अगले समानांतर सत्र होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से भारत की 5 ट्रिलियन की इकॉनामी में मध्यप्रदेश का योगदान, एयरो स्पेस और डिफेंस, भारत में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने में मध्यप्रदेश का योगदान और शिक्षा और कौशल विकास पर निवेशकों के बीच चर्चा होगी। दूसरे दिन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच विशेष सत्र में मध्यप्रदेश में स्टार्ट-अप के लिये अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी। ग्लोबल इनवेस्टर समिट का समापन सत्र दूसरे दिन 12 जनवरी को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3 बजे से होगा।
==========