मनोरंजनमंदसौरमध्यप्रदेश
पहला मेगा ऑडिशन फ़िल्म थारो म्हारो प्रेम का सम्पन्न

अंचल और सुदूर के 324 प्रतिभागी हुवे शामिल
मंदसौर। मेगा ऑडिशन मालवी की पहली रोमांटिक फ़िल्म थारो म्हारो प्रेम के कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और भगवान गणेश की आरती से किया गया।
पर्यावरण विद डॉक्टर उर्मिला सिंह तोमर की अध्यक्षता और लॉफ्टर फेम मुन्ना बैट्री , खाटू श्याम ट्रस्टी नरेंद्र सिंह चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, जिला प्रेस क्लब के संरक्षक ब्रजेश जोशी एडमिशन सेलप्रमुख डॉ. आशीष अग्रवाल मंदसौर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार आशीष पारिख ,नवीन चौधरी, अक्षय यादव इवेंट्स एंड डांस के कोरियोग्राफर अक्षय यादव रामेश्वर फगवार सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ,इंजीनियर दिलीप कुमार जोशी का स्वागत राठौर फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के निर्देशक निर्माता राजेंद्र राठौर ने किया। चंचल पिपलोदिया योगेश भाई ak डांसर , कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी पायल , मार्केटिंग हेड पंकज कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की ।
अपना स्वागत भाषण में निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौड ने कहा कि मालवी बोली में फिल्म के निर्माण से मालवी बोली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाएगी , क्षेत्रीय सिनेमा के निर्माण से हमारे क्षेत्रिय कलाकारों को हमारे मालवा क्षेत्र में में अवसर मिलेगा, देश के अधिकतम राज्यों का अपना क्षेत्रीय भाषा सिनेमा है लेकिन हमारे सिनेमा की शुरुआत अब हो रही है और डायरेक्टर ने कहा कि पब्लिक का बहुत प्यार मिल रहा है और यह फिल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक फिल्म में जो कोई सामाजिक मुद्दों पर संदेश देती है साथ ही साथ मालवा के मुख्य पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार करती है मालवा की सांस्कृतिक धरोहर संजा के गीत शादी में गेरू से बनाए जाने वाले मांडने आदिवासी क्षेत्र का भगोरिया उत्सव, दाल बाटी आदि सांस्कृतिक उत्सवों का इस फिल्म में प्रमुखता से उल्लेख होगा, फिल्म का मुख्य आकर्षण मालवा के प्रमुख साहित्यकारों की रचनाओं को इस फिल्म में गीतों के माध्यम से शामिल करना है, जो युवा पीढ़ी को मालवी की मिठास से अवगत कराएगी। थारो म्हारो प्रेम की शुरुआत से भविष्य में भी कई फिल्मों का निर्माण होगा, आने वाले समय में हमारे मालवा क्षेत्र में फिल्म सिटी की स्थापना में यह कदम बहुत सार्थक रहेगा । हमारे मालवा क्षेत्र में फिल्म टेक्निकल इंस्टिट्यूट की कमी है वह भी खोले जाएंगे ताकि रोजगार के अवसर हमारे युवाओं को मिले इस फिल्म के लिए ऑडिशन मंदसौर नीमच रतलाम उज्जैन इंदौर झाबुआ भोपाल में लिया जाएगा एवं मालवांचल के 100सिनेमाघरों में इसी वर्ष फिल्म को रिलीज किया जाएगा बड़े पर्दे पर।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंचल की कई खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया जाएगा।
इस ऑडिशन में अंचल के मंदसौर नीमच मुंबई इंदौर देवास सुवासरा शामगढ़ सीतामऊ गरोठ भानपुरा गांधी सागर प्रतापगढ़ निंबाहेड़ा चित्तौड़ पिपलिया मंडी रतलाम उज्जैन मल्हारगढ़ जावरा मनसा रामपुरा और मंदसौर यूनिवर्सिटी में विभिन्न संकायों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए आयोजन का संचालन नरेंद्र कुमार त्रिवेदी सूत्रधार ने किया।