मध्यप्रदेशरतलामराजनीति
अनिता चौहान रतलाम झाबुआ सीट से भाजपा प्रत्याशी

===================
रतलाम झाबुआ संसदीय सीट से भाजपा ने अनिता नागर सिंह चौहान को प्रत्याशी घोषित किया। इस बार आलीराजपुर क्षेत्र को टिकट मिला। तीन जिलों रतलाम, झाबुआ और आलीराजपुर की आठ विधानसभा सीट मिलाकर बना है यह संसदीय क्षेत्र। अनीता नागरसिंह चौहान आलीराजपुर के विधायक और राज्य सरकार में मंत्री नागरसिंह चौहान की पत्नी है। श्रीमती चौहान पूर्व में जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी है।