धर्म संस्कृतिझालावाड़राजस्थान
गायत्री शक्ति पीठ चौमहला में गुरुदेव का पूजन कर गुरु पुर्णिमा पर्व मनाया

चौमहला /झालावाड़
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी
स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ पर रविवार को गुरु पुर्णिमा पर्व मनाया गया।मुख्य ट्रस्टी गोविंद राम अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ किया गया।जिसमे करीब 800 लोगों ने भाग लिया। यज्ञ के दौरान पर्व पूजन किया गया जिसमें गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा का पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही समाज मे रचनात्मक कार्यो के संकल्प लिए गए।कार्यक्रम में गांवो की शाखाओं को 251 पौधे वितरित किये गए।कार्यक्रम में गंगधार, चौमहला,पाडलिया,बिशनिया,तलावली,बामनदेवरिया,बिलखेड़ी,सहित अनेक गांवो की शाखाओं के गायत्री परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।