कलेक्टर ने पांचों ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को शोकाज नोटिस जारी किया

**************—–****************
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिकोला की एएनएम सरोज बैरागी को निलंबन करने के दिए निर्देश
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, एलसडीसीएमआईएस को जारी किया नोटिस
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 14 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्य में लापरवाही बरतने के कारण डॉक्टरों एवं अनेक सुपरवाइजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, सुपरवाइजर, मेडिकल ऑफिसर मौजूद थे।
जिले के पांचो ब्लॉकों के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर BMOs, डॉ. सुरेश सोलंकी – धुँधड़का, डॉ. जितेंद्र पाटीदार – मल्हारगढ़, डॉ. विजय कृष्ण सूरा – सीतामऊ, डॉ. मनीष दानगढ़ – मेलखेड़ा , डॉ. वीरेंद्र वर्मा – संधारा को दस्तक अभियान में प्रदेश स्तर पर प्रगति बहुत कम होने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।
दूसरी तरफ शहरी मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, एनसीडी में प्रगति कम, रुचि नही लेने के कारण शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर अर्जुन जाट, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक महेंद्र सिंह परमार, एलसडीसीएमआईएस कमलेश दंडोतिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।
डिकोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सरोज बैरागी को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही सब सेंटरों की प्रगति बहुत कम होने के कारण सभी सुपरवाइजर को भी नोटिस जारी किए।
दस्तक अभियान अंतर्गत ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र जहां पर एएनएम पदस्थ नहीं है। उन केंद्रों पर किसी अन्य कर्मचारियों को प्रभार देकर कार्य पूर्ण किया जाए। आगामी बैठक में सभी सीएचओ के कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी बैठक में प्रस्तुत की जाए। एनीमिया की स्क्रीनिंग व सॉफ्टवेयर में एंट्री 100% करवाई जाना सुनिश्चित करें। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित दिव्यांग व्यक्तियों को भी इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।