शामगढ़ कि सुश्री प्रिंसी जगदीश जी धनोतिया हुई सम्मानित

शामगढ़ कि सुश्री प्रिंसी जगदीश जी धनोतिया हुई सम्मानित
शामगढ़।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता की टॉप 10 विजेता सुश्री प्रिंसी जगदीश धनोतिया(जीन वाले)का सम्मान पत्र श्रीमती सुनीता धनोतिया को संगठन के संस्थापक राजेंद्र संघवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोविंद डबकरा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया, राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र काला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक मुजावदिया, गिरीश मुजावदिया, पोरवाल महासभा के कोषाध्यक्ष मुकेश जी दानगढ़, पंकज मेहता, पोरवाल समाज शामगढ़ अध्यक्ष मनोज मुजावदिया, विट्ठल मोदी, लक्की सर्राफ, मंगलेश पोरवाल सहित युवा संगठन के पदाधिकारियों ने श्री जगदीश धनोतिया के निवास पर पहुच कर उन्हें सम्मान पत्र और विजेता राशी प्रदान की और बधाई दी।इस अवसर पर युवा साथी और परिवारजन उपस्थित थे।