मंदसौरमंदसौर जिला
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने गुड़ी पड़वा व ईद मिलन समारोह मनाया

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने गुड़ी पड़वा व ईद मिलन समारोह मनाया
मन्दसौर। कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ द्वारा गुड़ी पड़वा एवं ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि भारत में प्रेम एवं सद्भाव से विभिन्न धर्मों के पर्व मनाने की परंपरा है। इसका निर्वहन विधि प्रकोष्ठ कर रहा है। यह सुखद एवं प्रसन्नता का विषय है। आपने अभिभाषक संघ के प्रस्ताव अनुसार विधायक निधि से वांछित राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार ने गुड़ी पड़वा एवं ईद की बधाई दी।वरिष्ठ अभिभाषक प्रकाश रातड़िया ने कहा कि देश की आजादी में अभिभाषकों का बड़ा योगदान है। अभिभाषकों ने संविधान निर्माण में योगदान दिया और संविधान के रक्षण का कार्य भी अभिभाषकों को करना है।
वरिष्ठ अभिभाषक एम.के. कुरेशी, मोहनसिंह चौहान, मदनलाल शर्मा, कांतिलाल राठौर ने भी अपने विचार रखे। जिला विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष के.के.सिंह भाटी ने स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन विधि प्रकोष्ठ के स्थानीय अध्यक्ष मुकेश रत्नावत एडवोकेट ने किया एवं आभार प्रदर्शन पंकज जोशी ने किया।



