पिपल्यामंडी से पशुपतिनाथ तक लगातार 43वें वर्ष कावड़ यात्रा आयोजन संपन्न हुआ

कांवड़ यात्रा का जगह जगह भव्व स्वागत किया गया
मानसिंह जी माच्छोपुरीया मित्रमंडल एवं श्रीनाथ भक्त मंडल द्वारा भोजन प्रसादी का आयोजन निरंतर जारी
पिपल्यामंडी –पिपल्यामंडी से पशुपतिनाथ तक लगातार 43वें वर्ष कावड़ यात्रा आयोजन संपन्न हुआ।
भगवान भोले के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही पावन होता है. इस पूरे महीने भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं. कहा जाता है कि सावन में शिव को प्रसन्न करना और भी ज्यादा आसान होता है. यही वजह है कि भक्त पूरे माह भगवान की विशेष उपासना करते हैं. इस बार कई सालों बाद ऐसे योग बने हैं कि सावन महीना सोमवार से प्रारंभ होगा और सोमवार को समाप्त होगा कई साल बाद ऐसे संयोग बने हैं, सावन का महीने के दूसरे सोमवार को नगर से कावड़ यात्रा मंदसौर अष्ठ मुखि पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची
जहाँ पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी श्रीनाथ भक्त मंडल एवं श्री मानसिंह माच्छोपुरीया मित्र मंडल द्रारा कांवड़ यात्रीयो सहित आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी के लिए एक दीन पूर्व स्वंय अपनी टीम के साथ खडे रहकर भोजन प्रसादी बनवाकर तैयारी मे जुट जाते है, पहली बार किसी भी प्रकार से बिना चंदे के आयोजन भव्य रूप से सफल हुआ जहां जिले भर से आए कावड़ यात्री प्रसादी का लाभ लेते हैं आपको बताते हैं कि सावन के महीने में भगवान शंकर की उपासना करते समय कावड़ियों का विशेष ध्यान रखकर श्रीं मानसिंह माच्छोपुरीया मित्र मंडल द्वारा विगत कई वर्षों से श्राद्धालओ के भोजन प्रसाद की व्यवस्था को सुचारू रूप से आज तक जारी रखा ओर आगे भी अनवरत जारी रहेगा। उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रीनाथ भक्त मंडल व श्री माच्छोपुरीया मित्र मंडल के सदस्य रमेश पाटीदार काका निर्मल कुमार गर्ग, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलामंत्री शुभांक माच्छोपुरिया ,दुलीचंदजी पाटीदार अजय किमती, अर्पित पितलिया, राहूल पाटीदार, जयराम हरजानी मुकेश भदानिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र भारद्वाज संदीप अग्रवाल,मनोहर महामाया, नगर पालिका मंदसौर के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली,सत्यनारायण पालीवाल,मनीष नामदेव,राजु मुंदड़ा सुरेश शर्मा प्रप्द्युमन पोरवाल आदी क्षेत्र के नागरिकों ने सहयोग किया। कावड़ यात्रा का टीलाखेड़ा बालाजी से चौपाटी तक भव्य स्वागत हुआ, पिपल्यामंडी प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश पंडित, मनोहर काबरा ,जेपी तेलकार शंभू मेंक बल्लू भाई मिस्त्री, मनीष फरक्या आदि ने भी भव्य स्वागत किया।